हैदराबाद: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10-2 से इस सीरीज में अजेय बढ़त बनाई है. पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से जीती. उसके बाद एक टेस्ट मैच खेला गया जो ड्रॉ हुआ. फिर तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 93 रनों से जीत लिया.
Ashes: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान ने टी-20 में जड़े 133 रन, बनाया शानदार रिकॉर्ड - मेग लेनिंग
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में 63 गेंदों पर 133 रन बनाए और इंग्लैंड को टी-20 मैच में हराने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने एशेज सीरीज भी जीत ली है.
आपको बता दें कि पहला टी-20 मैच जीतने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने 63 गेंदों पर 133 रन बनाए थे, जो विमेंस टी-20 का अबतक का हाइएस्ट इंडिवीजुअल स्कोर है. उनकी पारी ने ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 226/3 का स्कोर खड़ा कर दिया.
यह भी पढ़ें- जोफ्रा आर्चर खेलेंगे अपना पहला Ashes, मिली इंग्लैंड टीम में जगह
इसके बाद मैदान में एश्ले गार्डनर उतरीं और उन्होंने लेनिंग के साथ मिल कर अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. गार्डनर 14 गेंदों में 27 रन बना कर आउट हुईं. फिर एलिस पेरी ने सात रन और लेनिंग ने 133 नाबाद रन बनाए. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 227 रनों का लक्ष्य दे दिया. जिसे इंग्लैंड की टीम हासिल न कर सकी और 93 रनों से हार गई.