दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेग लेनिंग ने आयरलैंड की महिला क्रिकेटरों की ली बैटिंग क्लास! - Meg lanning

मेग लेनिंग ने आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम को बल्लेबाजी की क्लास दी है.

मेग लेनिंग
मेग लेनिंग

By

Published : May 9, 2020, 7:12 PM IST

डबलिन :कोविड-19 के कारण लगेब्रेक के चलते ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने आयरलैंड की महिला टीम को वर्चुअल ऑनलाइन क्लास के लिए जरिए बल्लेबाजी के गुर सिखाए.

मेग लेनिंग
वर्चुअल बैटिंग मास्टर क्लास के इस सत्र में लेनिंग के साथ आयरलैंड की पूर्व कप्तान इसोबेल जोयसे थीं. इन दोनों के अलावा महिला टीम के मुख्य कोच एड जोयसे और उनके ऑस्ट्रेलियाई साझेदार मैथ्यू मोट थे.इस क्लास में दोनों ने कई चीजों पर बात की जिसमें बड़े मैच को लेकर मानसिक तैयारी, शॉट चयन के अलावा पिछले साल चेम्सफोर्ड में इंग्लैंड के खिलाफटी-20 मैच में लेनिंग द्वारा खेली गई शतकीय पारी को लेकर भी बात की गई.
मेग लेनिंग
आयरलैंड की कप्तान लॉरा डेलेनी ने कहा, "आपको जब भी मेग और इसोबेल जैसी खिलाड़ियोंसे सीखने का मौका मिलता है तो यह आपके लिए काफी अच्छा होता है. मुझे पूरा विश्वास है कि पूरी टीम ने इस का लुत्फ उठाया होगा."उन्होंने कहा, "लोग हमेशा खेल के मानसिक पक्ष को भूल जाते हैं. दोनों खिलाड़ियों ने इस पर बात की और बताया कि मैच से पहले कैसे शांत रहना है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details