दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया का फेवरेट ओवरसीज वेन्यू बना MCG - Colombo

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 14 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे चार में जीत मिली है और आठ में हार जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी)
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी)

By

Published : Dec 29, 2020, 12:34 PM IST

नई दिल्ली:वैसे तो एक लाख दर्शकों की क्षमता वाले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेलना हर टीम और हर खिलाड़ी को भाता है लेकिन टीम इंडिया इस मैदान पर कुछ ज्यादा ही लुत्फ लेती रही है. यही कारण है कि भारत ने विदेशी धरती पर अपने सबसे अधिक टेस्ट मेलबर्न में ही जीते हैं.

मंगलवार को अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

ऑस्ट्रेलिया vs इंडिया

मेलबर्न में यह भारत का अब तक का 14वां टेस्ट मैच था. भारत ने चार मैच जीते हैं. हां, उसे आठ में हार भी मिली है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं.

कोहली ने बॉक्सिंग डे टेस्ट जीत के बाद कहा, 'रहाणे के लिए मैं बहुत खुश हूं'

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी)

भारतीय टीम के लिए दूसरा सबसे पसंदीदा ओवरसीज वेन्यू त्रिनिदाद एवं टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में स्थित क्वींस पार्क ओवल मैदान है, जहां भारत ने 13 में तीन टेस्ट जीते हैं.

इस क्रम में तीसरे स्थान पर कोलम्बो का सिंघली स्पोर्ट्स क्लब मैदान है, जहां भारत ने 9 में से तीन टेस्ट जीते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details