दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUSvsNZ: मैक्कलम ने बताया कि IPL ऑक्शन में पैट कमिंस अगर ये करते तो 15 नहीं 30 करोड़ के बिकते - पैट कमिंस

आईपीएल में रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं वहीं मैक्कलम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हैं.

Pat Cumins
Pat Cumins

By

Published : Dec 28, 2019, 9:11 AM IST


हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके दूसरे मैच यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. इसी बीच मैच में कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और ब्रेंडन मैक्कलम के बीच कमिंस को लेकर बात हुई और दोनों को आईपीएल ऑक्शन की याद आ गई.

ब्रेंडन मैक्कलम और रिकी पोंटिंग
दरअसल मैच में इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम ड्राइविंग पोजिशन में है और न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर जा चुकी है जिसका काफी हद तक कारण कमिंस की धारदार गेंदबाजी है.

कमिंस ने सात ओवर फेंके, जिसमें से तीन मेडन ओवर थे और 8 रन देकर उन्होंने एक विकेट भी लिया.

कमिंस की खतरनाक गेंदबाजी को देखकर मैक्कलम ने कहा, 'एक सप्ताह पहले अगर कमिंस ने इस तरह की गेंदबाजी की होती तो वो 4.1 मिलियन डॉलर्स (करीब 30 करोड़ रुपये) में बिकते.'

कमिंस को इस बार आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस पर पोंटिंग ने मैक्कलम को जिस बात पर मजेदार जवाब देते हुए पोंटिंग ने कहा, 'मेरी टीम से तो बिल्कुल नहीं, मैं उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाता! आपके पास काफी पैसे थे.' इस बार आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स से ज्यादा केकेआर के वॉलेट में पैसे थे.

इस पर मैक्कलम ने कहा, 'ये पहली बार है कि मैं आपको इस मामले में पीछे छोड़ पाया हूं.' कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन चुके हैं. जहां कमिंस को 15 करोड़ देकर केकेआर ने अपने साथ जोड़ लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details