लंदन :मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने कहा है कि वो आगामी सितंबर में विश्व कप फाइनल से जुड़े ओवरथ्रो मामले की समीक्षा करेगा. एमसीसी ने अपने बयान में कहा, "विश्व क्रिकेट समिति (डब्ल्यूसीसी) ने ओवर थ्रो से संबंधित कानून 19.8 पर विचार किया.
ऐसा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के फाइनल को ध्यान रखते हुए किया गया. डब्ल्यूडब्ल्यूसीसी का मानना है कि कानून स्पष्ट है, लेकिन इस मामले की समीक्षा कानून की उप-समिति सितंबर 2019 में करेगी." आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में ओवरथ्रो पर दिए गए चार रन को लेकर काफी विवाद रहा है. यह चार रन इंग्लैंड की न्यूजीलैंड पर जीत में काफी निर्णायक साबित हुए थे.
विश्व कप फाइनल में फेंके गए ओवरथ्रो की होगी समीक्षा, MCC ने ली जिम्मेदारी
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए विश्व कप 2019 के फाइनल मैच में ओवरथ्रो की समीक्षा की जाएगी. ये समीक्षा एमसीसी करेगा.
ben
यह भी पढ़ें- Happy B'day: 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम गेंदबाजी ही नहीं, बल्लेबाजी में भी दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड
मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना ने अपने साथी अंपायरों से बात करने के बाद छह रन इंग्लैंड को दिए थे. इंग्लैंड इससे मैच में वापस आ गई थी. धर्मसेना ने बाद में अपनी गलती मानी थी लेकिन उन्होंने इस गलती पर माफी मानने से इनकार कर दिया था.
Last Updated : Sep 26, 2019, 9:02 PM IST