' न्यूट्रल अंपायर अभी भी टेस्ट क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ ' - एशेज सीरीज
एमसीसी का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में न्यूट्रल अंपायरों का विकल्प ही सर्वश्रेष्ठ है. पहले ऐशज में जोएल विल्सन और अलीम दार की अंपायरिंग विवादों में आई थी.
umpire
लंदन : मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में न्यूट्रल अंपायरों का विकल्प अभी भी सर्वश्रेष्ठ है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जोएल विल्सन और अलीम दार की अंपायरिंग विवादों में आ गई थी.
क्रिकेट जगत में इन दोनों की काफी आलोचना हुई थी. विल्सन ने अपने सिर्फ 13वें टेस्ट मैच में रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. उनके द्वारा दिए गए आठ फैसले रिव्यू में पलटे गए थे.
Last Updated : Sep 26, 2019, 9:48 PM IST