दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान का दौरा करने के बारे में सोचना चाहिए' -  कुमार संगाकारा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने कहा, "मुझे लगता है कि जब सुरक्षा का आश्वासन मिल जाए तो इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को भी पाकिस्तान जाने के बारे में सोचना चाहिए. मुझे लगता है कि एमसीसी का दौरा इसमें अग्रमी भूमिका निभाएगा."

Pakistan team
Pakistan team

By

Published : May 1, 2020, 6:06 PM IST

लंदन: श्रीलंका के पूर्व कप्तान और मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष कुमार संगाकारा ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से पाकिस्तान का दौरा करने और वहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की अपील की है.

संगाकारा उस एमसीसी एकादाश का हिस्सा थे, जिसने इसी साल फरवरी में पाकिस्तान का दौरा किया था. संगाकारा उस श्रीलंकाई टीम का भी हिस्सा थे जिस पर 2009 में लाहौर में आंतकवादियों ने आक्रामण किया था और टीम के छह खिलाड़ी चोटिल हो गए थे.

इसी हादसे के कारण पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लंबे समय तक बंद रहा. जिम्बाब्वे ने छह साल पहले वहां का दौरा किया और फिर कुछ साल बाद विंडीज की टीम वहां पहुंची थी.

कुमार संगाकारा

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लौटने और एमसीसी के लिए क्रिकेट खेलने का उनका फैसला अच्छा था.

संगाकारा ने एक क्रिकट शो पर कहा, "सुरक्षा की जहां तक बात है तो यह मायने नहीं रखता कि एशियाई टीम वहां जा रही है या विश्व की दूसरी टीम वहां जहां रही है. मुझे लगता है कि जब सुरक्षा का आश्वासन मिल जाए तो इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को भी वहां जाने के बारे में सोचना चाहिए. मुझे लगता है कि एमसीसी का दौरा इसमें अग्रमी भूमिका निभाएगा."

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

उन्होंने कहा कि टूर लंबा हो सकता है और खिलाड़ियों को पांबदियों को मानना होगा. उन्होंने हालांकि कहा कि इस मामले में कदम उठाने चाहिए क्योंकि, "मजबूत पाकिस्तानी टीम को उनके घर पर उनके दर्शकों के सामने खेलता देख विश्व क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ चीजों में से एक हो सकती है."

उन्होंने आगे कहा कि इस समय वहां पूरी श्रृंखला तो नहीं खेली जा सकती लेकिन ब्रेक लेकर टेस्ट और वनडे मैच हो सकते हैं

कुमार संगाकारा

बता दें कि साल 2009 के बाद पाकिस्तान ने पिछले साल दिसंबर में अपनी घरेलू धरती पर श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला. ये मैच कराची में खेला गया था. इसके बाद पाकिस्तान ने फरवरी में बांग्लादेश की भी मेजबानी की थी. पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिड़ी में टेस्ट मैच खेला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details