जयपुर :राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने हाल ही में अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी कर बेहतरीन प्रदर्शन दिया था. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 11 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली थी. हालांकि राजस्थान ने वो मैच गंवा दिया था. आपको बता दें कि एक ट्विटर यूजर ने बिन्नी को ट्वीट किया और मयंती लैंगर ने उस ट्वीट का करारा जवाब भी दिया.
स्टुअर्ट बिन्नी हुए ट्रोल तो तिलमिलाईं WIFE मयंती, पढ़ें क्या है पूरा मामला - किंग्स इलेवन पंजाब
राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में स्टुअर्ट बिन्नी ने अपनी टीम राजस्थान के लिए अच्छा खेल दिखाया था. बावजूद इसके सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा. ऐसे में उनकी पत्नी मयंती लैंगर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
BINNY
यह भी पढ़ें- राहुल के जन्मदिन पर जिगरी हार्दिक पांड्या ने कुछ इस तरह दी बधाई
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- स्टुअर्ट कहां हैं? वे हॉरिजन में ही नहीं हैं? इस पर मयंती ने ट्वीट किया- शायद आपने राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मैच नहीं देखा. आप ये मैच एसएस 1/2/हिंदी/एचडी और हां हॉटस्टार ट्वीट्स पर भी देख सकते हैं.