हैदराबाद :कर्नाटक के बेंगलुरू में 16 फरवरी 1991 को मयंक अग्रवाल का जन्म हुआ था. मयंक भारतीय क्रिकेट टीम का एक ऐसा हिस्सा हैं जो बेहद टैलेंटेड तो हैं लेकिन अब तक वे टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं. बेंगलुरू के बिशप कॉटन ब्वॉएज स्कूल और जैन यूनिवर्सिटी से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने भारतीय टीम और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कई अहम और यादगार पारियां खेली हैं.
साल 2010 में उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग जैसे स्ट्रोक लगाए थे जिसके चलते वे सुर्खियों में आए थे. वे उस सीजन के टॉप रन स्कोरर भी थे. घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने टीम इंडिया में आने के लिए काफी लंबा इंतजार किया. कर्नाटक के लिए उन्होंने लगातार रणजी सीजन में बेहतर प्रदर्शन दिया था. 2017-18 रणजी सीजन में उन्होंने 304 रन जड़ दिए थे और सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
उसी सीजन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 1160 रन बनाए थे. उन्होंने एक घरेलू सीजन में 2141 रन बनाए हैं जिसके बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े थे.