वर्ल्डकप टीम में शामिल हुए मयंक अग्रवाल, देखिए पूरा इंटरव्यू - क्रिकेट विश्वकप
भारतीय क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड में जारी विश्वकप 2019 में भारतीय टीम में मौका मिला है. दरअसल हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर पैर के अंगूठे की चोट के कारण विश्वकप से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मयंक को शामिल किया गया है.
watch exclusive interview
लंदन : 28 वर्षीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ की जगह टीम में मौका मिला था. मयंक अग्रवाल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपने करियर का आगाज किया. इस मुकाबले में मयंक ने पहली पारी में 76 और दूसरी पारी में 42 रन बनाए थे.