दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वर्ल्डकप टीम में शामिल हुए मयंक अग्रवाल, देखिए पूरा इंटरव्यू

भारतीय क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड में जारी विश्वकप 2019 में भारतीय टीम में मौका मिला है. दरअसल हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर पैर के अंगूठे की चोट के कारण विश्वकप से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मयंक को शामिल किया गया है.

By

Published : Jul 1, 2019, 3:03 PM IST

watch exclusive interview

लंदन : 28 वर्षीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ की जगह टीम में मौका मिला था. मयंक अग्रवाल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपने करियर का आगाज किया. इस मुकाबले में मयंक ने पहली पारी में 76 और दूसरी पारी में 42 रन बनाए थे.

देखिए वीडियो
इस विश्वकप में शंकर ने तीन पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 29 के औसत से 58 रन बनाए हैं. शंकर ने 2 विकेट भी झटके हैं. शंकर के लिए ये विश्वकप यादगार रहेगा ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने विश्वकप में अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर विकेट झटका था.
मयंक अग्रवाल
मयंक ने लिस्ट ए क्रिकेट में पिछले 24 महीने में 31 पारियों में 58.23 की औसत से 1747 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 6 अर्धशतक लगाया है. वहीं इंग्लैंड में भी अग्रवाल का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. उन्होंने इंग्लैंड में अपनी 6 पारियों में 88.40 की औसत से 442 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details