दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच हुआ ड्रॉ, पंत ने लगाया अर्धशतक

भारत और न्यूजीलैंड इलेवन के बीच सेडन पार्क में खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रा हो गया है. हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले गए इस प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए.

New Zealand XI vs india
New Zealand XI vs india

By

Published : Feb 16, 2020, 10:43 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:21 PM IST

हैदराबाद : भारतीय टीम के गेंदबाजों ने तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन अपना जलवा दिखाया तो वहीं इस मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेली.

मयंक ने 81 रन बनाए

ऋषभ पंत ने लगाया अर्धशतक

भारत ने मयंक अग्रवाल के 81 रन ( रिटायर्ड) और ऋषभ पंत के 70 रन की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए. इस मैच में पहली पारी में बिना खाता खोले हुए आउट हुए पृथ्वी शॉ ने दूसरी पारी में 31 गेंद में 39 रन बनाए.

शुभमन गिल भी पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे और दूसरी पारी में भी वो मिले मौके को भुना नहीं सके. उन्होंने दूसरी पारी में 8 रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने 99 गेंद में 81 रन बनाए. ऋषभ पंत ने 65 गेंद में 70 रन बनाए. पंत पहली पारी में 7 रन बनाकर आउट हुए. ऋद्धिमान साहा ने 38 गेंद में 30 रन की पारी खेली. वहीं अश्विन ने 43 गेंद में 16 रन बनाए.

शमी ने झटके 3 विकेट

भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मैच की दोनों पारियों में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. इससे पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 263 रन पर सिमट गई थी. पहली पारी में भारत की ओर से हनुमा विहारी ने 101 रन बनाए. वहीं पुजारा ने 93 रन की पारी खेली.

न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 74.2 ओवरों में 235 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी कूपर ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट जबकि बुमराह, उमेश, और सैनी को 2-2 विकेट मिला.

हनुमा विहारी ने लगाया शतक

NZ vs IND: फिटनेस टेस्ट में पास हुए इशांत, जल्द ही भारतीय टीम से जुड़ेंगे

21 फरवरी से शुरु होगी टेस्ट सीरीज

न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी से वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा. इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था जबिक भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 5-0 से हराया था.

Last Updated : Mar 1, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details