हैदराबाद : भारतीय टीम के गेंदबाजों ने तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन अपना जलवा दिखाया तो वहीं इस मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेली.
मयंक ने 81 रन बनाए
भारत ने मयंक अग्रवाल के 81 रन ( रिटायर्ड) और ऋषभ पंत के 70 रन की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए. इस मैच में पहली पारी में बिना खाता खोले हुए आउट हुए पृथ्वी शॉ ने दूसरी पारी में 31 गेंद में 39 रन बनाए.
शुभमन गिल भी पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे और दूसरी पारी में भी वो मिले मौके को भुना नहीं सके. उन्होंने दूसरी पारी में 8 रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने 99 गेंद में 81 रन बनाए. ऋषभ पंत ने 65 गेंद में 70 रन बनाए. पंत पहली पारी में 7 रन बनाकर आउट हुए. ऋद्धिमान साहा ने 38 गेंद में 30 रन की पारी खेली. वहीं अश्विन ने 43 गेंद में 16 रन बनाए.