हैदराबाद :आईपीएल 2020 के लिए आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने बायो सिक्योर वातावरण में ट्रेनिंग शुरू कर दी है. केएल राहुल, मयंक अग्रवाल भी इस दौरान ट्रेनिंग करते नजर आए. आईपीएल 2020 को कोविड-19 के बढ़ते मामले के कारण भारत की बजाय यूएई में करवाया जा रहा है.
कोविड-19 को देखते हुए क्रिकेट बोर्ड कुछ गाइडलाइन्स जारी की हैं जिसका प्रत्येक खिलाड़ी पालन कर रहा है. किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल ने कहा, “महामारी की स्थिति के कारण बड़े अंतराल के बाद मैदान पर वापसी करना अच्छा है. आईपीएल 2020 अलग होगा क्यों किइसमें नई चुनौतियों का सामना करना होगा लेकिन मैं खुशी से नए नियमों के अनुकूल रहूंगा.”
उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट रूप से बहुत, बहुत अच्छा है. हम सभी आभारी हैं कि हमें बाहर रहने और जिसे हम प्यार करते हैं, वह करने का मौका मिला है. यह एक बहुत नई और बहुत अलग चुनौती है, लेकिन हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहे हैं और नए नियमों और नए विचारों के साथतालमेल बिठाने की कोशिश कर रहे हैं, और जो भी नियम लागू हैं, उनका पालन करने में काफी खुश हैं क्योंकि हमें क्रिकेट खेलना चाहते हैं और हम यह टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं.”
मयंक के अलावा वेस्टइंडीज के धमाकेदार प्लेयर क्रिस गेल और केएल राहुल भी पंजाब की टीम में शामिल हैं. क्रिकेट से इस प्रारूप में गेल बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और आसानी से रन बनाते हैं. पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा है कि उनके पास गेल के साथ शानदार बल्लेबाजी है और वह टीम में हैं.