दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मयंक अग्रवाल ने रचा इतिहास, 8 मैचों में लगाया दूसरा दोहरा शतक

मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार दोहरा शतक लगाया. उनका ये आठ मैचों की 12 पारियों में दूसरा दोहरा शतक है.

mayank agrwal

By

Published : Nov 15, 2019, 4:02 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 5:20 PM IST

इंदौर: मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया है. इसके साथ ही वे आठ मैचों की 12 पारियों में दो दोहरे शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है

इस फेहरिस्त में हालांकि भारत के विनोद काम्बली सबसे आगे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआती पांच पारियों में ही दो दोहरे शतक लगा लिए थे. तीसरे नंबर पर डॉन ब्रैडमैन है जिन्होंने 13 पारियों में ये कारनामा किया था.

इस सूची में वेस्टइंडीज के लॉरेंस रो 14 पारियों के साथ चौथे स्थान पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ 15 पारियों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

मयंक अग्रवाल

इसी तरह वॉली हेमंड 16 पारियों के साथ छठे और भारत के चेतेश्वर पुजारा 18 पारियों के साथ सातवें स्थान पर हैं.

मयंक ने बीते महीने दक्षिण अफ्रीका के साथ आयोजित टेस्ट सीरीज के दौरान विशाखापट्नम में 215 रनों की पारी खेली थी. वह उनका पहला शतक था, जिसे उन्होंने दोहरे शतक में तब्दील किया था.

मयंक का यह तीसरा शतक है. मयंक ने पुणे टेस्ट में भी 108 रनों की पारी खेली थी.

Last Updated : Nov 15, 2019, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details