दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल के साथी खिलाड़ी और पुराने दोस्त मयंक अग्रवाल का कहना है कि राहुल आईपीएल में पहली बार कप्तानी करेंगे और वो उनके लिए काफी उत्साहित हैं. राहुल पहली बार आईपीएल में कप्तानी करने जा रहे हैं. इससे पहले पंजाब की कप्तानी रविचंद्रन अश्विन के हाथों में थी लेकिन अश्विन इस बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे.
मयंक ने कहा कि उन्होंने और राहुल ने आरसीबी में अनिल कुंबले के नेतृत्व में खेला है और इसका फायदा आने वाले सत्र में मिलेगा. मयंक ने कहा, "राहुल और मैंने साथ में खेलना शुरू किया था और हम साथ में अंडर-19 में खेलते थे. इसके बाद हमने टेस्ट में ओपनिंग की. हम विश्वकप टीम का भी हिस्सा रहे थे. वह पहली बार कप्तानी करेंगे और मैं उनके लिए काफी उत्साहित हूं."