दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस रोमांचक मोड़ पर ले जाकर मैच हारना काफी तकलीफदेह था: मयंक - Mayank Agarwal news

मैच के बाद IPL TV से बात करते हुए मयंक अग्रवाल ने कहा, "जिस तरह से हमने नए गेंद के साथ गेंदबाजी की वो बहुत ही शानदार थी. ये वास्तव में काफी दुख दे रहा है कि हम उस स्थिति में मैच जीत न सकें. ये पहला गेम था. मुझे लगता है कि इस तरह का गेम खेलना शानदार था. हर कोई इसके लिए तैयार था."

Mayank Agarwal after DC vs KXIP match
Mayank Agarwal after DC vs KXIP match

By

Published : Sep 21, 2020, 12:00 PM IST

दुबई:किंग्स इलेवन पंजाब को बस 3 गेंद पर 1 रन चाहिए था जब उनके सेट बल्लेबाज मयंक अग्रवाल क्रीज पर मौजूद थे लेकिन समीकरण कुछ ऐसे बने कि अगली ही गेंद पर मयंक ने पीछे खड़े फील्डर के हाथ में गेंद थमा दी और मैच सुपर ओवर को चला गया जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने एक थ्रिलर मुकाबले में जीत दर्ज की.

देखिए वीडियो

ये मयंक के लिए एक बड़ा दिन हो सकता था. KXIP के पतन के बावजूद, मयंक ने एक छोर पर पारी संभाली. हालांकि, जीत के दरवाजे पर खड़ी KXIP के हाथ कुछ न लगा.

मैच का स्कोरकार्ड

मैच के बाद IPL TV से बात करते हुए मयंक अग्रवाल ने कहा, "मुझे लगता है कि ये हमारे लिए एक कठिन दिन था. इससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है. जिस तरह से हम वापस आए थे वो शानदार था, जिस तरह से हमने नए गेंद के साथ गेंदबाजी की वो बहुत ही शानदार था. ये वास्तव में काफी दुख दे रहे है कि हम उस स्थिति में मैच जीत न सकें. ये पहला गेम था. मुझे लगता है कि इस तरह का गेम खेलना शानदार था. हर कोई इसके लिए तैयार था."

मयंक ने कहा, "निश्चित रूप से, हमें खेल खत्म करना चाहिए था जब हमें एक रन की ही जरूरत थी."

शॉट लगाते मयंक अग्रवाल

इस बीच, मार्कस स्टोइनिस दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्टार रहे. उन्होंने डीसी के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाया साथ ही अग्रवाल और जॉर्डन का विकेट भी लिया. खेल का एक महत्वपूर्ण मोड़ डीसी की पारी के आखिरी ओवर में आया जब स्टोइनिस ने जॉर्डन को दो छक्के और तीन चौके लगाए, क्योंकि टीम ने एक ही ओवर में 30 रन बटोरे.

शॉट लगाते मयंक अग्रवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details