दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ग्रीम स्वान ने कहा- पंजाब में मैक्सवेल का रिटेन होना हैरानी भरा - Glenn Maxwell

पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्वान का कहना है कि ग्लैन मैक्सवेल को बहुत सारा पैसा दिया गया है और फिलहाल वो रिटर्न नहीं दे पा रहे हैं.

ग्रीम
ग्रीम

By

Published : Oct 11, 2020, 8:31 PM IST

नई दिल्ली:इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान इस बात से बेहद हैरान है कि आईपीएल-13 में लगातार विफल होने के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल को टीम में मौके मिल रहे हैं. मैक्सवेल का सीजन में सर्वोच्च स्कोर 13 रहा है.

स्वान ने कहा, " मैं इस बात से हैरान हूं कि मैक्सवेल टीम में अपनी जगह बनाए हुए हैं."

ग्रीम स्वान

उन्होंने कहा, "मैक्सवेल को बहुत सारा पैसा दिया गया है और फिलहाल वो रिटर्न नहीं दे पा रहे हैं. वो एक टॉप क्वालिटी के खिलाड़ी हैं उन्होंने इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी रन बनाए थे. बस अब उन्हें टीम के लिए और अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी."

आईपीएल-13 के छह मैचों में मैक्सवेल का बल्ला अब तक खामोश ही रहा है. उन्होंने छह पारियों में अब तक 1, 5, 13, 11, नाबाद 11, 7 और नाबाद 10 रन बनाए हैं.

ग्लैन मैक्सवेल

रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी मैक्सवेल पंजाब को जीत दिलाने में नाकाम रहे और टीम को दो रन से हार का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details