दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रन बनाने का मौका नहीं दे रहे थे भारतीय गेंदबाज : मैथ्यू वेड - aus vs ind latest news

मैथ्यू वेड ने हालांकि अपनी टीम की बल्लेबाजी की आलोचना की. वेड ने कहा, "हमें इस बात को मानना होगा कि हम भारतीय गेंदबाजों की थकान की स्थिति का फायदा नहीं उठा सके. हम संयम के साथ खेलना चाहिए थे."

matthew wade
matthew wade

By

Published : Dec 28, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 7:02 PM IST

मेलबर्न :ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय बॉलर्स काफी सीधी गेंद करा रहे थे, जिससे कि रन बनाने में काफी दिक्कत आ रही थी. भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना शिकंजा कस दिया है और काफी मजबूत स्थिति में है. ऑस्ट्रेलिया ने किसी तरह भारत द्वारा ली गई 131 रनों की लीड को पार कर लिया है और तीसरे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक उसने छह विकेट खोकर 133 रन बना कर मेहमान टीम पर दो रनों की बढ़त ले ली है.

देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें- अफगान खिलाड़ी के लिए दशक के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर का पुरस्कार जीतना विशेष उपलब्धि: राशिद

भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑलआउट कर दिया था, फिर अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर बढ़त ली. दूसरी पारी में एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 99 रन था. यहां लग रहा था कि वह पारी से हार सकती है, लेकिन हरफमनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन और पैट कमिंस ने उसे बचा लिया. दिन का खेल खत्म होने तक ग्रीन 17 रन बनाकर और कमिंस 15 रन बनाकर नाबाद हैं.

मैथ्यू वेड

दूसर पारी में 137 गेंदों पर 40 रन बनाने वाले वेड ने कहा, "भारतीय गेंदबाज काफी प्रभावशाली थे. वे सीधी गेंदें कर रहे थे, जिससे रन बनाने में काफी दिक्कत आ रही थी."

वेड ने हालांकि अपनी टीम की बल्लेबाजी की आलोचना की. वेड ने कहा, "हमें इस बात को मानना होगा कि हम भारतीय गेंदबाजों की थकान की स्थिति का फायदा नहीं उठा सके. हम संयम के साथ खेलना चाहिए थे."

मैथ्यू वेड

यह भी पढ़ें- अफगान खिलाड़ी के लिए दशक के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर का पुरस्कार जीतना विशेष उपलब्धि: राशिद

वेड ने कहा कि पिच को दोषी बताना ठीक नहीं होगा क्योंकि यह बिल्कुल फ्लैट पिच है और बल्लेबाजी के अनुकूल है.

Last Updated : Dec 28, 2020, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details