दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'कम स्ट्राइक रेट के बाद भी टीम को परेशान कर सकते हैं पुजारा' - aus vs ind news

मैथ्यू हेडन ने कहा, "हम उस पीढ़ी में हैं जो अच्छे स्ट्राइक रेट वालों को पसंद करती है. लेकिन पुजारा टेस्ट क्रिकेट में उन बल्लेबाजों में से हैं जिनका स्ट्राइक रेट 45 से कम का है और वह आपको परेशान कर सकते हैं."

चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

By

Published : Dec 14, 2020, 2:54 PM IST

नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को लगता है कि भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा उन बल्लेबाजों में से हैं जो कम स्ट्राइक रेट के बाद भी विपक्षी टीम को नुकसान पहुंचा सकते हैं. पुजारा ने 2018-19 में पिछले आस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन शतक के साथ 521 रन बनाए थे. उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था. इस बार भी वह टीम की बल्लेबाजी की मुख्य धुरी रहेंगे.

मैथ्यू हेडन

यह भी पढ़ें- 'दो बार रहाणे ने कप्तानी की दोनों बार भारत की जीत हुई, दबाव नहीं लेंगे अजिंक्य'

हेडन ने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं कि आस्ट्रेलियाई लोगों को कॉफी पीना पसंद है और जब पुजारा बल्लेबाजी कर रहे थे तब हमने यह सुनिश्चित किया कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में कैफीन हो, लेकिन उन्होंने बुरी तरह से परेशान किया."

उन्होंने कहा, "हम उस पीढ़ी में हैं जो अच्छे स्ट्राइक रेट वालों को पसंद करती है. लेकिन पुजारा टेस्ट क्रिकेट में उन बल्लेबाजों में से हैं जिनका स्ट्राइक रेट 45 से कम का है और वह आपको परेशान कर सकते हैं."

पुजारा ने अभी तक खेले 77 टेस्ट मैचों में 18 शतकों के साथ 5,840 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइकर 46.19 का रहा है. भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी पुजारा की तारीफ की.

चेतेश्वर पुजारा

यह भी पढ़ें- Aus vs Ind: अभ्यास मैच में शतक से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है - ऋषभ पंत

गावस्कर ने कहा, "उन्होंने चाहे क्रिकेट खेली हो या नहीं, मुझे नहीं लगता कि इससे कोई अंतर पड़ता है क्योंकि उनकी मानसिकता मजबूत है. वह बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं, वह क्रिज पर रहना पसंद करते हैं. बीते दो साल में उन्होंने अपने अपने शॉट्स में भी सुधार किया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details