दिल्ली

delhi

SLvsWI: मैथ्यूज ने दिलाई श्रीलंका को रोमांचक जीत, 3-0 से किया सीरीज पर कब्जा

By

Published : Mar 2, 2020, 2:28 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 2:55 AM IST

श्रीलंका ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 6 रन से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया.

एंजेलो मैथ्यूज
एंजेलो मैथ्यूज

पालेकल (श्रीलंका): एंजेलो मैथ्यूज (59/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज को 6 रनों से मात देकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया.

वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज शे होप (72) ने बनाए. उनके अलावा सुनील एम्ब्रिस (60 ) और निकोलस पुरन (50) ने भी अर्धशतक लगाए, लेकिन इन तीनों के अर्धशतक के बावजूद भी वेस्टइंडीज ये मैच जीतने में नाकाम रही. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट एंजेलो मैथ्यूज ने लिए. वहीं इसुरु उदाना और वानिदु हसरंगा ने भी एक-एक विकेट लिया.

एंजेलो मैथ्यूज का वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में गेंदबाजी प्रदर्शन

इससे पहले कुसल मेंडिस और धनंजय डी सिल्वा के अर्धशतकों से श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 307 रन बनाए. मेंडिस 55 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि डि सिल्वा ने 51 रन बनाए.

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ ने चार विकेट चटकाए जिससे श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में सिमट गई. श्रीलंका के लिए कप्तान दिमुथ करूणारत्ने और कुसाल परेरा ने 44-44 रन का योगदान दिया.

बुधवार को शतकीय पारी खेलने वाले मेंडिस ने अपना 17वां वनडे अर्धशतक जमाया. जोसफ के अलावा जेसन होल्डर ने दो और चेज, पोलार्ड और कोटरेल को एक-एक विकेट मिला.

Last Updated : Mar 3, 2020, 2:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details