दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC 2019 : करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड से आज भिड़ेगी दक्षिण अफ्रीका

आईसीसी विश्वकप 2019 में अब तक सिर्फ एक जीत दर्ज करने वाली दक्षिण अफ्रीका का सामना आज एजबेस्टन मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. अपने पहले तीन मैचों में हार झेलने वाली दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया.

NZ vs SA

By

Published : Jun 19, 2019, 11:36 AM IST

Updated : Jun 19, 2019, 12:44 PM IST

बर्मिघम : इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी बात ये थी कि उसके सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला लय में आ रहे हैं. अमला ने अफगानिस्तान के खिलाफ आराम से विकेट पर पैर जमाए थे और वो आत्मविश्वास हासिल किया था जो उन्हें आने वाले मैचों में मददगार साबित हो सकता है.

देखिए वीडियो

अफ्रीका को विश्वकप में बने रहने के लिए जीतना जरुरी

लेकिन अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड में काफी अंतर है. कीवी टीम काफी संतुलित है और बेहतरीन फॉर्म में भी. इस मैच में जीत दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखेगी. अफगानिस्तान के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने भी बेहतरीन पारी खेली थी. कीवी टीम के खिलाफ एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को बेहतर करना जारी रखना होगा जबकि मध्य क्रम को भी अपनी लय में आना होगा खासकर डेविड मिलर और ज्यां पॉल ड्यूमिनी को.

दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ी

लुंगी नगिदी की टीम में वापसी

गेंदबाजी में कागिसो रबादा और इमरान ताहिर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे. इन दोनों के अलावा आंदिले फेहुलक्वायो भी अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि लुंगी नगिदी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और इससे दक्षिण अफ्रीका को काफी मजबूती मिलेगी.

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ी

कीवी टीम लय में

नगिदी का टीम में आना कीवी टीम के लिए चिंता बढ़ा सकता है. उनकी और राबादा की जोड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर कहर बरपा सकती है. 10 टीमों की अंकतालिका में कीवी टीम दूसरे स्थान पर बैठी है. इस टीम के लिए चिंता शुरू से मध्य क्रम रहा है जो निरंतर नहीं हैं. मार्टिन गुप्टिल, कप्तान केन विलियमसन अच्छी फॉर्म में हैं तो अनुभवी रॉस टेलर भी लय में आ गए हैं.

न्यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ी

कीवी टीम की गेंदबाज भी शानदार चल रही है. ट्रेंट बाउल्ट उसके लिए तुरुप का इक्का हैं जो दक्षिण अफ्रीका के ऊपरी क्रम को ढेर करने का दम रखते हैं. मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन, मिशेल सैंटनर भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.

टीमें (संभावित) :-

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर

दक्षिण अफ्रीका :फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मॉरिस

Last Updated : Jun 19, 2019, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details