दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ashes 2019: वर्ल्ड कप के बाद एशेज जीतने के इरादे से उतरेगी इंग्लैंड, देखिए वीडियो

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कल पहला एशेज टेस्ट बर्मिघम में खेला जाएगा.

EngvsAUS

By

Published : Jul 31, 2019, 10:49 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 12:09 AM IST

बर्मिघम: विश्व कप जीतने के बाद इंग्लैंड के सामने अब एक और बड़ी सीरीज-एशेज सीरीज इंतजार कर रही है जहां वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इस सीरीज की शुरुआत गुरुवार से बर्मिघम में हो रही है और इसी के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत भी होगी.

टेस्ट चैम्पियनशिप के आने से खेल के लंबे प्रारुप में निश्चित तौर पर रोमांच बढ़ेगा. इस चैम्पियनशिप का अंत जुलाई 2021 में होगा जिसकी विजेता एक टीम होगी.

देखिए वीडियो

इंग्लैंड की टेस्ट टीम ने हालांकि अभी आयरलैंड के खिलाफ मैच खेला था जहां उसे परेशानी हुई थी. वह ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ उस तरह के प्रदर्शन को दोहराने की गलती नहीं कर सकती क्योंकि आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को वापसी का मौका मिल गया था लेकिन टेस्ट में अपनी बादशाहत को दोबारा हासिल करने के लिए उतारु ऑस्ट्रेलिया इस तरह के मौके नहीं देगी.

पीछले एक साल में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड खराब

ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में रिकॉर्ड बीते एक साल में अच्छा नहीं रहा है लेकिन इस सीरीज से उसके दो बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर वापसी कर रहे हैं. साथ ही कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी मैदान पर उतरने को तैयार हैं. यह तीनों बॉल टेम्परिंग विवाद में प्रतिबंध झेलने के बाद आ रहे हैं और अपने आप को साबित करने के लिए बेकरार होंगे.

विश्व कप में स्मिथ और वॉर्नर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. अगर यह दोनों उसी फॉर्म को बरकरार रखने में सफल रहे तो इंग्लैंड के लिए परेशानी हो सकती है.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

उस्मान ख्वाजा भी फिटनेस टेस्ट में पास हो गए हैं और अंतिम-11 का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया थोड़ा संभल कर चुनाव करेगी. टीम के कप्तान टिम पेन ने साफ कर दिया है कि पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड एक साथ मैदान पर नहीं उतारेंगे. यह फैसला इन तीनों के करियर को लंबा विस्तार देने के लिहाज से लिया है.

ऐसे में देखना होगा कि इन तीनों में कौन अंतिम-11 में जगह बनाता है, जेम्स पैटि्ंसन भी वापसी कर रहे हैं और उनका खेलना भी तय माना जा रहा है.

प्लेइंग इलेवन में आर्चर नहीं

इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर को जगह नहीं दी है. जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड पहले से ही टीम में हैं और आर्चर के साथ मिलकर यह तीनों किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का दम रखते हैं.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

बल्लेबाजी में इंग्लैंड को उम्मीद होगी की जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, कप्तान जो रूट, बेन स्टोक्स उसी तरह का प्रदर्शन करें जिस तरह का विश्व कप में किया था.

टीमें (सम्भावित) :

इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जेसन रॉय, जोए डेनले, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोरी बर्न्‍स, मोइन अली, ओली स्टोन, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, सैम कुरैन।

ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), कैमरून बैनक्रॉफ्ट, पैट कमिंस, मार्कस हैरिस, जोस हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशछाने, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, मिशेल नेसेर, जेम्स पैटिनसन, पीटर सीडल, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर.

Last Updated : Aug 1, 2019, 12:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details