दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मशरफे मुर्तजा ने तोड़ा बायो बबल प्रोटोकॉल, फिर मांगी माफी - mashrafe Mortaza latest news

बीसीबी के मुख्य फीजियो देबाशीष चौधरी ने कहा, "मुर्तजा से अनजाने में यह गलती हुई थी और इसके लिए उन्होंने माफी मांगी है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनसे यह गलती दोबारा नहीं हो लेकिन हम यह बताना चाहते हैं कि उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान छह फीट की दूरी रखी थी. मुझे नहीं लगता कि मुर्तजा ने किसी को खतरे में डाला."

mashrafe Mortaza
mashrafe Mortaza

By

Published : Dec 1, 2020, 6:46 PM IST

ढाका :बंगलादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने बंगबंधू टी-20 कप के लिए तैयार किए गए जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने पर माफी मांगी है. बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. मुर्तजा जैविक सुरक्षा का हिस्सा नहीं थे लेकिन वह अचानक से मंगलवार को व्यक्तिगत ट्रेनिंग के लिए बीसीबी अकादमी परिसर पहुंचे.

उन्होंने वहां पहुंच खिलाड़ियों से भी मुलाकात की. उन्होंने आखिरी मैच आठ महीने पहले ढाका प्रीमियर लीग में खेला था. बीसीबी के मुख्य फीजियो देबाशीष चौधरी ने कहा, "मुर्तजा से अनजाने में यह गलती हुई थी और इसके लिए उन्होंने माफी मांगी है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनसे यह गलती दोबारा नहीं हो लेकिन हम यह बताना चाहते हैं कि उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान छह फीट की दूरी रखी थी. मुझे नहीं लगता कि मुर्तजा ने किसी को खतरे में डाला."

यह भी पढ़ें- योगा करते हुए वाइफ अनुष्का की मदद करते नजर आए विराट, एक्ट्रेस ने शेयर की Pic

उन्होंने कहा, "उन्हें अकेले में इनडोर अभ्यास करना था लेकिन गलती से वह अकादमी परिसर के अंदर आए गए जहां अन्य क्रिकेटर ट्रेनिंग कर रहे थे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details