ढाका :बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुतर्जा शुक्रवार को चोटिल होने के कारण श्रीलंका के दौरे से बाहर हो गए हैं. मुतर्जा की गैर मौजूदगी में अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल इस अहम दौरे पर टीम की कमान संभालेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुतर्जा को श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने से पहले हैमिस्ट्रिंग में तकलीफ हुई जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. उनके अलावा, ऑलराउंडर मोहम्मद सैफउद्दीन भी पीठ की चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
तमीम इकबाल करेंगे श्रीलंकाई दौरे में कप्तानी, मोर्तजा को इस वजह से टीम से किया बाहर - mohammad saifuddin
मशरफे मुतर्जा को हैमिस्ट्रिंग में तकलीफ हुई जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. उनके अलावा, मोहम्मद सैफउद्दीन भी पीठ की चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
![तमीम इकबाल करेंगे श्रीलंकाई दौरे में कप्तानी, मोर्तजा को इस वजह से टीम से किया बाहर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3892755-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
यह भी पढ़ें- विंडीज ने भारत को 5 रनों से हराया, अक्षर पटेल की पारी हुई बेकार
बांग्लादेश के सीनियर फिजिशियन डॉ.देबाशीष चौधरी ने कहा, "ये बार-बार लगने वाली चोट है जिससे उबरने में लगभग तीन से चार सप्ताह लग सकते हैं. इसलिए मुर्तजा को एक महीने के लिए खेल गतिविधियों में भाग लेने से मना किया गया है." दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच 26 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा.
टीम :तमीम इकबाल (कप्तान), सौम्य सरकार, मुस्ताफिकुर रहीम, फरहाद रजा, महामुदुल्लाह रियाद, मोहम्मद मिथुन, मोसाद्देक हुसैन, सब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अनामुल हक बिजॉय, मेहेदी हसन मिराज, तकसीन अहमद और ताइजुल इस्लाम.