हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं. अक्सर वे मजेदार वीडियो और फोटो शेयर कर लोगों को इंटरटेन करते हैं. इस बार भी एक ऐसी फोटो शेयर की है जो आपकी हंसी रोक नहीं पाएगी.
न्यूजीलैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने चहल को फेसबुक पर एक फनी कमेंट किया, जिसको पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे. गप्टिल ने चहल को फेसबुक मेसेंजर पर हिंदी में गाली लिखी थी. जिसके बाद चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उसका स्क्रीनशॉट लगाया था.
चहल ने फोटो शेयर कर लिखा- गप्टिल तुम फिर आ गए... आपको बता दें कि गप्टिल ने गाली लिख कर चहल से पीछा था कि वे कैसे हैं. साथ ही उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया था.
आपको बता दें कि भारत ने जनवरी में न्यूजीलैंड का दौरा किया था और वनडे सीरीज खेली थी. वहां गप्टिल ने कैमरे के सामने ही चहल को मजाक-मजाक में गाली दे दी थी. जिसे सुन कर भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा खूब हंसे थे.
गौरतलब है कि वनडे मैच के बाद यूजी ने एंकर जतिन सप्रू से माइक लिया और गप्टिल का इंटरव्यू लेने पहुं गए. जैसे ही चहल पहुंचे तो गप्टिल ने मजाक-मजाक में चहल को हिन्दी में गाली दे दी, रोहित ने जैसे ही सुना तो वो हंसने लगे.
यह भी पढ़ें- सिल्वरस्टोन और ऑस्ट्रिया के स्पीलबर्ग में हो सकती हैं लगातार दो फार्मूला वन रेस
गौरतलब है कि मार्टिन गप्टिल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस और हैदराबाद सनराइजर्स की तरफ से खेल चुके हैं. गप्टिल के टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ अच्छी दोस्ती है. वो अक्सर सभी खिलाड़ियों के साथ मजाक करते रहते हैं.