दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने को तैयार - 1 st tets

लाबुशेन ने कहा कि वह अभ्यास सत्र में अपनी तैयारी कर रहे हैं और इस बात को लेकर चिंतित नहीं हैं कि वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे या ओपनिंग करेंगे.

marnus labuschagne is all set to open for australia in first test
marnus labuschagne is all set to open for australia in first test

By

Published : Dec 12, 2020, 6:43 PM IST

एडिलेड:ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले मार्नस लाबुशेन ने कहा है कि वह टीम के हित में पारी की शुरूआत करने को तैयार हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय सलामी बल्लेबाजों की कमी से जूझ रही है. डेविड वॉर्नर ग्रोइन की चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.

वॉर्नर के अलावा विल पुकोवस्की भी कनकशन के कारण पहले टेस्ट से बाहर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने बाएं हाथ के मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया है. जो बर्न्‍स को लेकर भी चिंता है क्योंकि वो खराब फॉर्म से परेशान हैं.

मार्नस लाबुशेन

लाबुशेन ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "टीम को जिस चीज की जरूरत है, मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के तौर पर वो करना हमारा काम है. हमें इस बात को सुनिश्चित करना है कि टीम के हित में हम सर्वश्रेष्ठ काम करें. अगर टीम चाहती है तो मैं सलामी बल्लेबाजी भी करूंगा. लेकिन हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि चीजें कैसे आगे बढती है. जैसा मैंने कहा कि यह टीम स्पोर्ट है और मैच जीतना अहम है. अगर मेरे सलामी बल्लेबाजी करने से यह होता है तो मैं यह करूंगा."

लाबुशेन ने कहा कि वह अभ्यास सत्र में अपनी तैयारी कर रहे हैं और इस बात को लेकर चिंतित नहीं हैं कि वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे या ओपनिंग करेंगे.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अगर मैं ओपनिंग करूंगा तो मुझे इस बारे में बता दिया जाएगा. मैं सिर्फ बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहा हूं चाहे नंबर-3 पर हो या सलामी बल्लेबाज के तौर पर. मैं बस इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी के लिए तैयार रहूं."

वहीं बर्न्‍स की फॉर्म भी अच्छी नहीं है. उन्होंने दो अभ्यास मैच की अभी तक की तीन पारियों में चार, शून्य, शून्य का स्कोर किया है. बीती नौ पारियों में बर्न्‍स ने 30 का स्कोर भी पार नहीं किया है. 14 प्रथम श्रेणी पारियों में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जमाए हैं.

लाबुशेन ने कहा, "बर्न्‍स से कुछ दिन पहले बात की थी. वह ठीक हो जाएंगे. हम सभी उस समय से गुजरते हैं जब हमें रनों की बहुत जरूरत होती है. लेकिन कुछ पारियों के बूते खिलाड़ियों की काबिलियत को परखा नहीं जा सकता. मुझे बर्न्‍स में पूरा भरोसा है कि अगर वह चुने जाते हैं तो वह अच्छा करेंगे. वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि वह दूसरी पारी में अच्छा करेंगे."

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 26 वर्षीय खिलाड़ी लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं और दो साल पहले ही पदार्पण किया है. उन्होंने पिछले कुछ मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को गेंदबाजी में अतिरिक्त विकल्प प्रदान किया है.

इसके अलावा उन्होंने चार शतकों और आठ अर्धशतकों के साथ 63.43 के औसत से 1459 रन बनाए हैं और उन्होंने 12 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने दो साल पहले अबू धाबी में पाकिस्तान के खिलाफ 45 रन देकर तीन विकेट लिए थे.

लाबुशेन ने कहा, "यह पिछली सीरीज से कुछ भी अलग नहीं है जो हम खेल रहे हैं. आपको पता है कि मैं पिछली पांच सीरीज से मैं पांचवां गेंदबाजी विकल्प रहा हूं. इसलिए यह मेरे द्वारा खेले गए किसी भी अन्य टेस्ट मैच से अलग नहीं है. हां, मैं यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार हूं कि जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं."

उन्होंने कहा, " मैं जितने भी टेस्ट में खेला हूं, उन सबमें हम परंपरागत रूप से तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ खेले हैं. मैं हमें उससे अलग नहीं देख सकता लेकिन स्पष्ट रूप से कैमरन ग्रीन- हमारी टीम में गेंदबाजी विकल्प देते हैं."

लाबुशैन, इस जीत को लेकर आश्वस्त है कि ग्रीन और पुकोवस्की पहले टेस्ट में पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार होंगे.

उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि वह (ग्रीन) ठीक रहेंगे और विल के साथ भी ऐसा ही होगा. जैसा कि मैंने कहा कि यह एक कौशल की बात नहीं है, वे दोनों काफी अच्छे हैं. वे सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे उन चीजों से गुजर रहे हैं जिन्हें हमें कनकशन के बाद बाद करने की जरूरत है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details