दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'निचले स्तर पर क्रिकेट शुरू नहीं हुआ तो अगले स्टोक्स या रूट से वंचित हो सकता है इंग्लैंड'

मार्क वुड ने कहा है कि उनको विश्वास है कि देश में अधिकतर लोग निचले स्तर पर क्रिकेट की शुरुआत को पसंद करेंगे.

जो रूट
जो रूट

By

Published : Jun 26, 2020, 8:05 AM IST

लंदन : विश्व कप विजेता तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा कि अगर निचले स्तर पर जल्द से जल्द क्रिकेट की शुरुआत नहीं हुई तो इंग्लैंड भविष्य के बेन स्टोक्स या जो रूट की सेवाओं से वंचित हो सकता है. वुड ने कहा कि मुझे पक्का विश्वास है कि इस देश में अधिकतर लोग निचले स्तर पर क्रिकेट की शुरुआत को पसंद करेंगे.

बेन स्टोक्स

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि हम इस खेल से जुड़ने वाले अगले बेन स्टोक्स, अगले जो रूट, अगले सुपरस्टार से वंचित नहीं होना चाहते हैं.

कोविड-19 महामारी ने क्रिकेट को बुरी तरह से प्रभावित किया है. मार्च से इंग्लैंड में क्रिकेट गतिविधियां ठप पड़ी हैं और देश में लॉकडाउन नियमों में ढील दिए जाने के बावजूद निचले स्तर पर क्रिकेट शुरू होने की संभावना नहीं है.

एक मीडिया हाउस से बात करते हुए वुड ने कहा, "जोफ्रा का दोबारा टीम से जुड़ना शानदार होगा. मुझे यकीन है कि वो वापस आएगा, उम्मीद करता हूं कि कल, अगर सब कुछ ठीक रहा तो. ये शानदार है कि हमारी टीम में इतनी गहराई है. इन गर्मियों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी."

मार्क वुड

वुड और स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स सोमवार रात ट्रेनिंग के लिए पहुंचे, जबकि अधिकांश टीमें मैदान पर ही स्थित होटल में मंगलवार को पहुंचीं.

बायो सेक्योर वातावरण के अंदर टीम की ट्रेनिंग के बारे में पूछे जाने पर मार्क वुड ने कहा, "ये साइंटिफिक फिल्म की तरह है. सभी मास्क लगाए हुए हैं और आपको कोई नहीं दिख रहा. ये थोड़ा अलग और अजीब है, लेकिन ये ऐसी चीज है, जिसका हमें आदी होना होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details