अहमदाबाद :इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने बुधवार को खुलासा किया कि वो धीमी यॉर्कर में महारत हासिल करने पर काम कर रहे हैं ताकि वो इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय पिचों के लिए तैयार रहें.
वुड अपनी तेज रफ्तार से बल्लेबाजों को भयभीत करने की काबिलियत रखते हैं लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के साथ खेलने पर उन्हें भारतीय पिचों पर धीमी गेंद की अहमियत महसूस हुई.
भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में अब केवल सात महीने का समय बचा है तो वुड धीमी यॉर्कर को भी अपना हथियार बनाने की कोशिश में जुट गए हैं.