दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धीमी यॉर्कर से T20 विश्व कप की तैयारी में जुटे हैं मार्क वुड - t20 world cup

भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में अब केवल सात महीने का समय बचा है तो वुड धीमी यॉर्कर को भी अपना हथियार बनाने की कोशिश में जुट गए हैं.

मार्क वुड
मार्क वुड

By

Published : Mar 18, 2021, 6:22 AM IST

अहमदाबाद :इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने बुधवार को खुलासा किया कि वो धीमी यॉर्कर में महारत हासिल करने पर काम कर रहे हैं ताकि वो इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय पिचों के लिए तैयार रहें.

वुड अपनी तेज रफ्तार से बल्लेबाजों को भयभीत करने की काबिलियत रखते हैं लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के साथ खेलने पर उन्हें भारतीय पिचों पर धीमी गेंद की अहमियत महसूस हुई.

भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में अब केवल सात महीने का समय बचा है तो वुड धीमी यॉर्कर को भी अपना हथियार बनाने की कोशिश में जुट गए हैं.

वुड ने कहा, "उनके गेंदबाजों को देखते हुए, जब मैं चेन्नई सुपर किंग्स में शारदुल ठाकुर के साथ खेला तो मुझे इसका पता चला. वह नयी तरह की धीमी गेंद फेंकता है. उसे देखते हुए और ये यहां कितनी कारगर होती रही है तो मैं भी इसे अपने खेल में शामिल करने की कोशिश कर रहा हूं."

यह भी पढ़ें- श्रीकांत, कश्यप ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पुरुष एकल से हुए बाहर

उन्होंने कहा, "मैं अब भी नई चीजें सीखने की कोशिश कर रहा हूं, अपनी यॉर्कर गेंद को धीमा फेंकने का प्रयास कर रहा हूं. हमें विश्व कप में भी यही हालात मिलेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details