एडिलेड:पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ का मानना है कि गेंद से छेड़खानी प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए स्टीव स्मिथ प्रायश्चित्त कर चुके हैं और टिम पेन के संन्यास के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी फिर मिलनी चाहिए.
स्मिथ को 2018 के गेंद से छेड़खानी मामले के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था. उन पर एक साल का प्रतिबंध भी लगा था.
भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले बहस चल रही है कि स्मिथ को फिर कप्तानी सौंपी जाए या नहीं. एरॉन फिंच के चोटिल होने पर दूसरे टी20 मैच में मैथ्यू वेड को कप्तान बनाया गया था.
वॉ ने कहा, "मैं स्मिथ को कप्तान बनाता. वो टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है और टीम में हमेशा चुना जाएगा. वह कई साल ऑस्ट्रेलिया का कप्तान रह चुका है और उसे क्रिकेट की काफी समझ है"