दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्टीव स्मिथ को मिलनी चाहिए कप्तानी: मार्क वॉ - Aus vs Ind

पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने कहा, "मैं स्मिथ को कप्तान बनाता. वो टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है और टीम में हमेशा चुना जाएगा. वह कई साल ऑस्ट्रेलिया का कप्तान रह चुका है और उसे क्रिकेट की काफी समझ है"

mark waugh wants steve smith to get captaincy
mark waugh wants steve smith to get captaincy

By

Published : Dec 15, 2020, 2:14 PM IST

एडिलेड:पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ का मानना है कि गेंद से छेड़खानी प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए स्टीव स्मिथ प्रायश्चित्त कर चुके हैं और टिम पेन के संन्यास के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी फिर मिलनी चाहिए.

स्मिथ को 2018 के गेंद से छेड़खानी मामले के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था. उन पर एक साल का प्रतिबंध भी लगा था.

भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले बहस चल रही है कि स्मिथ को फिर कप्तानी सौंपी जाए या नहीं. एरॉन फिंच के चोटिल होने पर दूसरे टी20 मैच में मैथ्यू वेड को कप्तान बनाया गया था.

स्टीव स्मिथ

वॉ ने कहा, "मैं स्मिथ को कप्तान बनाता. वो टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है और टीम में हमेशा चुना जाएगा. वह कई साल ऑस्ट्रेलिया का कप्तान रह चुका है और उसे क्रिकेट की काफी समझ है"

स्मिथ 2015 से 2018 के बीच 34 टेस्ट, 51 वनडे और आठ टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रह चुके हैं.

वॉ ने कहा, "मैं जानता हूं कि कई लोग कहेंगे कि उसे ही दोबारा कप्तान क्यों बनाया जाए. लेकिन मुझे लगता है कि वो अपनी गलती का काफी प्रायश्चित्त कर चुका है. वह अच्छा कप्तान रहा है और दोबारा बनना चाहिए."

वहीं शेन वॉर्न का मानना है कि स्मिथ की कप्तानी के दिन लद गए और अब उसे बल्लेबाजी पर ही फोकस करना चाहिए.

उन्होंने कहा, "मैं उसे कप्तान नहीं बनाऊंगा. उसका समय बीत चुका. मैं किसी और को कप्तान बनाना चाहूंगा. स्मिथ को पूरा फोकस बल्लेबाजी पर करना चाहिए. इसका दक्षिण अफ्रीका में हुए गेंद से छेड़खानी मसले से कोई सरोकार नहीं है. मेरा मानना है कि अब किसी और को कप्तान बनाने का समय है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details