दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'विश्व कप में वार्नर को करनी चाहिए पारी की शुरुआत'

मार्क वॉ ने वॉर्नर को लेकर कहा है कि, मेरी नजर में वार्नर एक नंबर वन सलामी बल्लेबाज है, इसलिए उन्हें फिंच के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए.

warner

By

Published : May 7, 2019, 8:24 PM IST

सिडनी: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयन प्रमुख मार्क वॉ का मानना है कि आगामी विश्व कप में डेविड वार्नर को टीम के लिए पारी की शुरुआत करनी चाहिए.

मार्क वॉ

वार्नर ने ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के साथ हुए विश्व कप अभ्यास मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी जबकि उस्मान ख्वाजा ने कप्तान एरॉन फिंच के साथ पारी की शुरुआत की थी.

वार्नर नंबर वन सलामी बल्लेबाज

मार्क वॉ ने मीडिया से कहा, "निश्चित रूप से, ओपनिंग के लिए मैं वार्नर को कहूंगा. मेरी नजर में वह एक नंबर वन सलामी बल्लेबाज है, इसलिए उन्हें फिंच के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए."

आईपीएल में रहा शानदार प्रदर्शन

वार्नर हाल में आईपीएल में जबर्दस्त फॉर्म में थे, जहां उन्होंने 12 मैचों में आठ अर्धशतक और एक शतक की मदद से 692 रन बनाए थे.

बॉल टेम्परिंग मामले के एक साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटे वार्नर ने अभी तक सभी 104 पारियों में पारी की शुरुआत की है.

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "मुझे लगता है कि ख्वाजा को या शॉर्न मार्श को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए."

1999 में विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मार्क वॉ ने कहा, " बाकी खिलाड़ियों को अपने नंबर के हिसाब से बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए, जिसमें स्टीवन स्मिथ को नंबर चार पर, ग्लैन मैक्सवेल को पांच पर, मार्कस स्टोयनिस को छह पर और एलेक्स कैरी को सातवें नंबर पर."

ABOUT THE AUTHOR

...view details