दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लार पर प्रतिबंध से बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बिगड़ सकता है : मार्क टेलर - बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बिगड़ सकता है

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने रविवार को आगाह किया कि कोविड-19 के खतरे को रोकने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध से टेस्ट क्रिकेट में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बिगड़ सकता है.

Mark Taylor, ICC
Mark Taylor

By

Published : Jun 14, 2020, 3:29 PM IST

मेलबर्न : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए अंतरिम स्वास्थ्य उपायों के तहत गेंद पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद यह कहा जाने लगा है कि इससे खेल बल्लेबाजों के अधिक अनुकूल बन जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)

गेंद बल्ले पर थोड़ा दबदबा बनाए

टेलर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ''मुझे लगता है कि यह थोड़ा चिंता का विषय है क्योंकि मैं विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में चाहता हूं कि गेंद बल्ले पर थोड़ा दबदबा बनाए. जब टेस्ट क्रिकेट इस तरह से खेला जाता है तो वो बेहतर मैच होता है.''

इस 55 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज को लगता है कि गेंद पर लार नहीं लगाने से बल्लेबाज के लिए गेंद का अनुमान लगाना आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा, ''मेरी चिंता ये है कि अगर खिलाड़ी गेंद को नहीं चमका पाएगा और गेंद सीधी जाती है और उसका अनुमान लगाया जा सकता है तो फिर अधिक से अधिक रन बनेंगे, टेस्ट क्रिकेट में बड़े से बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे.''

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर

खिलाड़ी को दो बार चेतावनी दी जाएगी

टेलर ने कहा, ''और ये सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट नहीं है. टेस्ट क्रिकेट तब बेहतर होता है जबकि स्कोर 300 रन के आसपास हो.'' आईसीसी के नए नियमों के अनुसार गेंद पर लार लगाने पर खिलाड़ी को दो बार चेतावनी दी जाएगी. अगर वो फिर से ऐसा करता है तो टीम को पांच रन की पेनल्टी भुगतनी पड़ेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details