लाहौर: पाकिस्तान महिला टीम के मुख्य कोच मार्क कोलेस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया और वे अगले महीने न्यूजीलैंड लौट रहे हैं. मार्क ने अक्टूबर-2017 में कोच पद की जिम्मेदारी संभाली थी और उनका अनुबंध अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप तक के लिए था.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में मार्क के हवाले से लिखा, "मैंने बड़े भारी दिल से अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. अपने काम का मैंने बहुत लुत्फ उठाया. इस समय हालांकि मेरी पारिवारिक जिम्मेदारियां इस तरह की हैं उन्हें मेरी जरूरत है."