दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ये एक अजीब खेल है, यहां हीरो की जगह विलन बनना आसान है: मार्कस स्टोइनिस - Marcus Stoinis news

अपने प्रदर्शन के लिए स्टोइनिस मैन ऑफ द मैच चुने गए. पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन सेरेमनी में स्टोइनिस ने कहा, "ये अजीब खेल है. कई बार किस्मत आपके पक्ष में जाती है, लेकिन हीरो की अपेक्षा विलेन बनना आसान है. इसलिए जरूरी है कि आप अहम दिनों का लुत्फ लें."

Marcus Stoinis on dc vs kxip
Marcus Stoinis on dc vs kxip

By

Published : Sep 21, 2020, 12:45 PM IST

दुबई: मार्कस स्टोइनिस ने IPL-13 के मैच में जरूरत पड़ने पर दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया. स्टोइनिस ने 21 गेंदों पर 53 रन बना कर दिल्ली को 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और जब पंजाब को जीतने के लिए आखिरी तीन गेंदों पर एक रन चाहिए था तब स्टोइनिस ने आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लेकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया. सुपर ओवर में दिल्ली ने जीत दर्ज की.

मार्कस स्टोइनिस

अपने प्रदर्शन के लिए स्टोइनिस मैन ऑफ द मैच चुने गए. पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन सेरेमनी में स्टोइनिस ने कहा, "ये अजीब खेल है. कई बार किस्मत आपके पक्ष में जाती है, लेकिन हीरो की अपेक्षा विलेन बनना आसान है. इसलिए जरूरी है कि आप अहम दिनों का लुत्फ लें."

उन्होंने कहा, "मैंने उन एरिया को बंद करने की कोशिश की जहां गेंदबाज गेंद डाल सकता था और ये काम कर गया."

19वें ओवर में दिल्ली का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन था. आखिरी ओवर में दिल्ली ने 30 रन बनाए जिसमे से 26 रन स्टोइनिस ने लिए.

स्टोइनिस हालांकि इसी ओवर में रन आउट हो गए थे. ये गेंद नो बाल थी जिस पर एनरिक नॉटेर्जे और कागिसो रबाडा ने दो रन लेकर कुल 30 रन बटोरे.

स्टोइनिस ने कहा, "ये अच्छी बात है कि IPL एक बार फिर शुरू हो गया है और आज की रात काफी रोमांचक रही. मुझे लगता है कि रबाडा ने शानदार ओवर फेंका और मुझे सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने में परेशानी नहीं आई. मुझे लगता है कि दाएं और बाएं हाथ का संयोजन सही रहा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details