दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हैरिस और पुकोवस्की की शैफील्ड शील्ड में सबसे बड़ी साझेदारी, तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड

टेस्ट बल्लेबाज मार्कस हैरिस और विल पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता शैफील्ड शील्ड में रविवार को यहां सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया.

Marcus Harris, Pucovski
Marcus Harris, Pucovski

By

Published : Nov 1, 2020, 12:47 PM IST

एडिलेड : मार्कस हैरिस और उदीयमान बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने विक्टोरिया की तरफ से दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए 486 रन की साझेदारी की और इस तरह से वॉ बंधु स्टीव और मार्क के 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. 1892 में शेफील्ड शील्ड के शुरू होने के बाद से हैरिस और पुकोव्स्की की ये साझेदारी अब सबसे बड़ी हो गई.

हैरिस के 239 रन पर आउट होने के बाद ये साझेदारी टूटी. वॉ बंधुओं ने 1990 में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 464 रन की साझेदारी की थी. हैरिस और पुकोवस्की की साझेदारी 1892 से शुरू हुए शैफील्ड शील्ड में सबसे बड़ी भागीदारी है.

वॉ बंधुओं के पास 1990 के बाद का रिकॉर्ड था जब उन्होंने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए 464 रन बनाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details