दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीटरसन को इस पाकिस्तानी गेंदबाज का सामना करने से लगता था डर, कहा -बैन लगा तो सभी बल्लेबाज हुए थे खुश - मोहम्मद आसिफ

पीटरसन ने ट्वीट किया , 'मुझे लगता है कि दुनिया के कई बल्लेबाज उस पर प्रतिबंध लगने से खुश हुए होंगे. जितनों का मैने सामना किया, उनमें वह सर्वश्रेष्ठ था.'

केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

By

Published : Apr 14, 2020, 9:13 AM IST

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपने करियर में जितने गेंदबाजों का सामना किया, उनमें पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ सर्वश्रेष्ठ थे.

पीटरसन मानना है कि जब स्पॉट फिक्सिंग मामले में आसिफ पर प्रतिबंध लगा तो दुनिया के कई शीर्ष बल्लेबाजों को काफी खुशी हुई होगी.

आसिफ, सलमान बट और मोहम्मद आमिर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में 2010 में प्रतिबंध लगा दिया था.

पीटरसन ने ट्वीट किया , "मुझे लगता है कि दुनिया के कई बल्लेबाज उस पर प्रतिबंध लगने से खुश हुए होंगे. जितनों का मैने सामना किया, उनमें वह सर्वश्रेष्ठ था."

विदेशों में रह रहे पाकिस्तान नागरिकों से की अपील

इंग्लैंड के पूर्वकप्तान केविन पीटरसन ने कोरोनावायरस के इस मुश्किल समय में विदेश में रह रहे पाकिस्तान के नागरिकों से अपने देश के प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने का अनुरोध किया है. पीटरसन ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान बेहतर तरीके से अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं और मौजूदा संकट के बीच उन्हें समर्थन की जरूरत है.

पीटरसन ने ट्विटर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, " मैं पाकिस्तान में इस गंभीर स्थिति में थोड़ी सहायता करने की कोशिश कर रहा हूं. हम सभी जानते हैं कि दुनिया भर के लोग पाकिस्तान में अपना योगदान दे रहे हैं. ये प्रधानमंत्री की राहत का समर्थन करने के लिए विदेशों में रह रहे सभी पाकिस्तानियों से सिर्फ एक अनुरोध है. "

उन्होंने कहा, " इमरान खान आगे बढ़कर अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं. पीएम राहत कोष में दान करके उनकी मदद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details