कोलकाता : बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए के मैच के दूसरे दिन तिहरा शतक जड़ा. अपने खास बल्ले से खेलते हुए उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. ये उनके प्रथम श्रेणी करियर का पहला तिहरा शतक है. खास बात ये रही कि उन्होंने उस पारी में ऐसी बल्लेबाजी की जब किसी भी बल्लेबाज एक शतक भी नहीं लगा सके थे और वे 303 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.
Ranji Trophy : मनोज तिवारी ने जमाया तिहरा शतक, बेहतरीन पारियों में से एक बताया - मनोज तिवारी
हैदराबाद के गेंदबाजों को परेशान कर बल्लेबाज मनोज तिवारी ने रणजी ट्रॉफी में अपनी पहले ट्रिपल सेंचुरी लगाई.
Manoj Tiwary
उन्होंने आगे कहा,"मैं अच्छा खेल रहा था लेकिन एक बड़ी पारी नहीं खेल पा रहा था. केरल के खिलाफ पीठ में ऐंठन हो गई थी जिस कारण बड़ी पारी नहीं खेल सका था. इसलिए अब ये मेरी बेहतरीन पारियों में से एक है."
Last Updated : Feb 17, 2020, 6:10 PM IST