दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टांग खिंचाई के बाद मांजरेकर ने वॉन को ट्विटर पर किया ब्लॉक - संजय मांजरेकर

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बीच रवींद्र जडेजा को लेकर विवाद गहरा हो गया है. वॉन ने ये जानकारी दी कि मांजरेकर ने उन्हें ट्विटर से ब्लॉक कर दिया है.

Twitter war

By

Published : Jul 10, 2019, 8:13 AM IST

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्विटर पर लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज, मुझे संजय मांजरेकर द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है.'

मांजरेकर ने जडेजा को पूर्ण खिलाड़ी न मानते हुए कहा था कि वह उनके स्थान पर टीम में एक पूर्ण गेंदबाज या पूर्ण बल्लेबाज शामिल करते. इस बात पर जडेजा ने ट्वीट कर मांजरेकर से खिलाड़ियों का सम्मान करने की बात कही थी.

माइकल वॉन का ट्वीट

भारत ने आईसीसी विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह बनाई और तब मांजरेकर ने जडेजा को अपनी टीम में चुना था. यह देखने के बाद वॉन ने मांजरेकर की टांग खिंचाई शुरू कर दी जिसे मांजरेकर ने तुरंत अपने ट्विटर हैंडल से ब्लॉक कर दिया.

वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैंने देखा कि आपने एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है जो पूर्ण नहीं है.'

इसका जवाब देते हुए मांजरेकर ने लिखा, 'मेरे दोस्त वॉन, मैंने भविष्यवाणी की है न कि ये मेरी टीम है.'

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले मांजरेकर ने मीडिया से कहा था कि वे इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद भी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को अगले मैच में जगह देते. जडेजा ने इस पर मांजरेकर से खिलाड़ियों का सम्मान करने को कहा.

जडेजा ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और मैं अभी भी खेल रहा हूं. जिन्होंने कुछ हासिल किया है उसका सम्मान करना सीखिए. मैंने आपके मुंह की बीमारी के बारे में काफी कुछ सुना है.'

मांजरेकर से जब पूछा गया था कि क्या चहल और कुलदीप के खराब प्रदर्शन के बाद टीम को रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जाना चाहिए?

मांजरेकर ने इस पर कहा था, 'मैं अनियमित खिलाड़ियों का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं जो जडेजा अपने वनडे करियर में इस समय हैं. टेस्ट मैचों में वे विशुद्ध गेंदबाज हैं लेकिन वनडे में मैं उनके स्थान पर बल्लेबाज या गेंदबाज चुनूंगा.'

संजय मांजरेकर का ट्वीट

जडेजा को भारत के लीग दौर के अंतिम मैच में श्रीलंका के खिलाफ टीम में जगह मिली थी और तब मांजरेकर ने अपने विचार बदलते हुए जडेजा को चतुर खिलाड़ी बताया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details