हैदराबाद : भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे मैच में सभी की नजरें हेली मैथ्यूज और स्मृति मंधाना पर थी. मैथ्यूज 8 मैच का बैन झेलने के बाद टीम में वापसी कर रही तो वहीं मंधाना दाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर सही होने के बाद टीम में आई. दोनों खिलाड़ियों ने इस मैच में अपना अहम योगदान भी दिया.
वेस्टइंडीज ने बनाए 194 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की महिला टीम निर्धारित 50 ओवर में 194 रन बनाकर सिमट गई. इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने 42.1 ओवर में 4 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
वेस्टइंडीज की ओर से स्टेफनी टेलर ने सर्वाधिक 112 गेंदों पर 79 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. स्टेसी-एन किंग ने 45 गेंद में 38 रनों की पारी खेली. भारत के लिए पूनम और झूलन ने 2-2 विकेट लिए.