दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वेस्टइंडीज को आखिरी मैच में 6 विकेट से हराकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा - वनडे सीरीज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच को 6 विकेट से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

India Women tour of West Indies

By

Published : Nov 7, 2019, 11:10 AM IST

हैदराबाद : भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे मैच में सभी की नजरें हेली मैथ्‍यूज और स्मृति मंधाना पर थी. मैथ्‍यूज 8 मैच का बैन झेलने के बाद टीम में वापसी कर रही तो वहीं मंधाना दाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर सही होने के बाद टीम में आई. दोनों खिलाड़ियों ने इस मैच में अपना अहम योगदान भी दिया.


वेस्टइंडीज ने बनाए 194 रन


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की महिला टीम निर्धारित 50 ओवर में 194 रन बनाकर सिमट गई. इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने 42.1 ओवर में 4 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

बीसीसीआई का ट्वीट

वेस्टइंडीज की ओर से स्टेफनी टेलर ने सर्वाधिक 112 गेंदों पर 79 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. स्टेसी-एन किंग ने 45 गेंद में 38 रनों की पारी खेली. भारत के लिए पूनम और झूलन ने 2-2 विकेट लिए.


मंधाना ने बनाए 74 रन

भारत की ओर से स्‍मृति मंधाना ने 63 गेंद में 74 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. जेमिमाह रॉड्रिग्‍स ने 92 गेंद में 69 रनों की पारी खेली. कप्तान मिताली राज 35 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुई. वेस्टइंडीज की ओर से हेली मैथ्‍यूज ने 3 विकेट और फ्लेचर ने 1 विकेट लिया.

INDvsBAN: दूसरे टी-20 में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगा भारत

स्मृति मंधाना को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं वेस्‍टइंडीज की कप्‍तान स्‍टेफनी टेलर को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहले मैच में भारत को 1 विकेट से हराया था. वहीं दूसरे मैच में भारत ने 53 रनों से जीत दर्ज की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details