दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने चैंपियन बनने पर आर्चर को दी बधाई, किया ऐसा ट्वीट - england cricket team

मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैन और इस साल विश्व कप डेब्यू करने वाले जोफ्रा आर्चर इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.

archer

By

Published : Jul 16, 2019, 9:40 AM IST

मैनचेस्टर: फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने क्रिकेट विश्व कप 2019 के चैंपियन इंग्लैंड और उनके स्टार गेंदबाज के लिए ट्वीट किया है. इंग्लैंड ने उस मैच में नाटकीय तरीके से जीत हासिल की थी. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ये मैच बेहद रोमांचक था. मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जोफ्रा आर्चर को अपने डेब्यू मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी.

जोफ्रा आर्चर मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैन भी हैं. ट्विटर का इस्तेमाल कर क्लब ने जोफ्रा आर्चर की तस्वीर शेयर कर लिखा- जब आप उठो और पता चले कि आप विश्व चैंपियन बन चुके हो... शानदार बात है. जोफ्रा आर्चर और इंग्लैंड क्रिकेट को बधाइयां.

जोफ्रा आर्चर ने पहली बार विश्व कप खेला और इसमें एक कीर्तिमान भी हासिल किया. इस टूर्नामेंट में वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने कुल 20 विकेट चटका कर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड की जीत से नाखुश हैं बेन स्टोक्स के पिता, दी ये वजह

आर्चर ने अपना शानदार प्रदर्शन ही सिर्फ जारी नहीं रखा बल्कि उन्होंने अपने कप्तान का भी भरोसा जीत लिया. उन्होंने सुपरओवर को वाइड से शुरु किया लेकिन उन्होंने मैच में वापसी कर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details