मैनचेस्टर : स्टुअर्ट ब्रॉड की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को वेस्टइंडीज को पहली पारी में 197 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया. ब्रॉड ने विंडीज के छह बल्लेबाजों को आउट किया.
विंडीज ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 137 रनों के साथ की. जेसन होल्डर और शेन डॉवरिच ने पारी को आगे बढ़ाया. होल्डर अपने अर्धशतक से चार रन दूर थे तभी ब्रॉड ने उनको एलबीडब्ल्यू कर विंडीज को सातवां झटका दिया. होल्डर ने अपनी 46 रनों की पारी में 82 गेंदों का सामना कर छह चौके मारे.
रखीम कोर्नवाल (10) और केमार रोच (0) को ब्रॉड ने एक ही ओवर में आउट कर विंडीज का स्कोर 188 रनों पर नौ विकेट कर दिया.