मैनचेस्टर: पाकिस्तान ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को चायकाल तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 20 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 127 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है.
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे और उसने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 219 रनों पर समेट दिया था. पाकिस्तान को दूसरी पारी में 107 रनों की बढ़त हासिल थी. अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही. मेहमान टीम ने पहली पारी के शतकवीर शान मसूद को छह रन के अंदर ही खो दिया.
पिछले तीन पारियों में लगातार तीन शतक जमाने वाले मसूद इस बार अपना खाता भी नहीं खोल पाए और स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों लपके गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान अजहर अली और बाबर आजम ने दूसरे सत्र में पाकिस्तान को और कोई नुकसान नहीं होने दिया.
चायकाल के समय आजम 26 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि अजहर को अभी अपना खाता खोलना बाकी है.
इंग्लैंड की ओर से ब्रॉड को अब तक मात्र एक सफलता हाथ लगी है.
इससे पहले, पाकिस्तान ने यासिर शाह की अगुआई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को पहली पारी में 219 रनों पर समेट दिया.