दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर टेस्ट : चायकाल तक पाकिस्तान को 127 रनों की बढ़त - Oli Pope

पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड को 219 रनों पर समेट के बाद पाकिस्तान ने चायकाल तक अपनी दूसरी पारी में 127 रनों की बढ़त हासिल कर ली.

मैनचेस्टर टेस्ट
मैनचेस्टर टेस्ट

By

Published : Aug 7, 2020, 10:17 PM IST

मैनचेस्टर: पाकिस्तान ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को चायकाल तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 20 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 127 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है.

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे और उसने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 219 रनों पर समेट दिया था. पाकिस्तान को दूसरी पारी में 107 रनों की बढ़त हासिल थी. अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही. मेहमान टीम ने पहली पारी के शतकवीर शान मसूद को छह रन के अंदर ही खो दिया.

पिछले तीन पारियों में लगातार तीन शतक जमाने वाले मसूद इस बार अपना खाता भी नहीं खोल पाए और स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों लपके गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान अजहर अली और बाबर आजम ने दूसरे सत्र में पाकिस्तान को और कोई नुकसान नहीं होने दिया.

चायकाल के समय आजम 26 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि अजहर को अभी अपना खाता खोलना बाकी है.

इंग्लैंड की ओर से ब्रॉड को अब तक मात्र एक सफलता हाथ लगी है.

इंग्लैंड vs पाकिस्तान

इससे पहले, पाकिस्तान ने यासिर शाह की अगुआई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को पहली पारी में 219 रनों पर समेट दिया.

पाकिस्तान के लिए लेग स्पिनर यासिर शाह ने चार विकेट लिए. शादाब खान और मोहम्मद अब्बास ने भी दो-दो विकेट लिए. शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के हिस्से एक-एक विकेट आया.

इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च स्कोरर ओली पोप रहे जिन्होंने 117 गेंदों पर 62 रन बनाए और आठ चौके भी मारे. उनके अलावा जोस बटलर ने 38 रनों का योगदान दिया.

इंग्लैंड ने दिन की शुरूआत चार विकेट के नुकसान पर 92 रनों के साथ की. पहले सत्र में हालांकि उसने संभल कर खेला और सिर्फ ओली पोप के रूप में एक मात्र विकेट गंवाया. लेकिन दूसरे सत्र में यासिर की फिरकी ने इंग्लैंड के निचले क्रम को फंसा लिया.

उन्होंने पहले सेट बल्लेबाज जोस बटलर को दूसरे सत्र में बिना एक भी रन बनाए पवेलियन भेजा. डॉम बेस भी एक रन बनाकर शाह का शिकार बने.

क्रिस वोक्स (19) भी शाह का शिकार बने और इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 170 रन हो गया. जोफ्रा आर्चर (16) ने संघर्ष किया, लेकिन वो शादाब खान की गेंद पर पवेलियन लौट लिए. शादाब ने ही जेम्स एंडरसन (7) को आउट कर इंग्लैंड की पारी का अंत किया. स्टुअर्ट ब्रॉड 29 रनों पर नाबाद लौटे.

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने 156 रन, बाबर आजम ने 69 और शादाब खान ने 45 रन बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details