दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आर्चर पर नस्लवादी टिप्पणी करने वाले शख्स पर लगा दो साल का प्रतिबंध

आर्चर पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नवंबर में खेले गए टेस्ट के आखिरी दिन नस्लवादी टिप्पणी करने वाले शख्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

By

Published : Jan 14, 2020, 2:21 PM IST

वेलिंग्टन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर एक टेस्ट के दौरान नस्लवादी टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर न्यूजीलैंड में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है.

आर्चर पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नवंबर में खेले गए टेस्ट के आखिरी दिन नस्लवादी टिप्पणी की गई थी.

पुलिस ने ऑकलैंड के रहने वाले उस 28 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ लिया जिसने यह टिप्पणी की थी. उसे मौखिक चेतावनी भी दी गई.

न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता एंथोनी क्रमी ने कहा कि वह व्यक्ति 2022 तक न्यू जीलैंड में कोई अंतरराष्ट्रीय या घरेलू मैच नहीं देख सकेगा.

इसका उल्लंघन करने पर उसे पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. क्रमी ने कहा, "हम जोफ्रा और इंग्लैंड टीम प्रबंधन से उस अप्रिय घटना के लिए फिर माफी मांगते हैं. इस तरह का बर्ताव पूरी तरह से अस्वीकार्य है."

सोशल मीडिया पर आर्चर ने अपनी दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया था.यह थोड़ा तकलीफ देने वाला था मैंने अपमानजनक नस्लीय टिप्पणी सुनी. जब मैं अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी कर बचाने की कोशिश कर रहा था तब यह सुनने को मिला. पूरे हफ्ते यहां के दर्शक कमाल के रहे सिवाय एक शख्स के. बर्मी आर्मी हमेशा की तरह ही बहुत ही अच्छी रही.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल अगस्त में टेस्ट डेब्यू करने वाले आर्चर ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 30 विकेट लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details