कोलकाता :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव चंडीदास गांगुली बीसीसीआई के प्रेसिडेंट बनने के खास मौके पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने उनके लिए एक खास ट्वीट किया है. बतौर कप्तान उन्होंने टीम की बेहतरीन तरीके से कमान संभाली थी और बल्ले से भी उन्होंने कई कीर्तीमान भी हासिल किए हैं, इसी के मद्देनजर उनको बीसीसीआई का प्रेसिडेंट बनने का मौका मिला है.
ममता बैनर्जी ने ट्विटर के जरिए सौरव को बधाई दी. उन्होंने लिखा- सौरव गांगुली को बीसीसीआई के प्रेसिडेंट बनने के लिए तहे दिल से बधाई. अपने काम के लिए ऑल द बेस्ट. आपने भारत और बांग्ला को गर्व महसूस करवाया है. हम आपके सीएबी प्रेसिडेंट के काम से प्रभावित हैं. आपकी नई पारी देखने के लिए उत्सुक हैं.
CM ममता बैनर्जी ने सौरव गांगुली को दी बधाई, कहा- भारत और बांग्ला का गर्व से सिर ऊंचा किया
बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी ने ट्विटर के जरिए सौरव गांगुली को बधाई दी है. उन्होंने साथ ही ये भी लिखा है कि उन्होंने भारत और बांग्ला को गर्व महसूस करवाया है. वे उनके सीएबी प्रेसिडेंट के काम से प्रभावित हैं.
mamata banarjee
यह भी पढ़ें- राजीव शुक्ला का बड़ा बयान, सौरव गांगुली को चुना गया BCCI का प्रेसिडेंट
गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच और 311 वनडे खेले हैं. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 18000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 38 शतक जड़े हैं. बेहतरीन वनडे ओपनर के अलावा उन्हें उनकी शानदार कप्तानी के लिए भी याद किया जाता है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया 20 सालों में पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी.