दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL में हुई घटना के बाद तेंदुलकर ने उठाई मांग, कहा- बल्लेबाजों का हेलमेट पहनना हो अनिवार्य - सचिन तेंदुलकर news

भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 24 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच का एक वीडियो ट्वीट करते हुए आईसीसी समेत दुनिया के क्रिकेट बोर्ड से अनुरोध किया कि मैदान पर बल्लेबाजों को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर देना चाहिए.

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

By

Published : Nov 3, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 5:25 PM IST

हैदराबाद :खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अपील की कि वे पेशेवर स्तर पर खेलने के दौरान बल्लेबाजों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य करें.

ये भी पढ़े- महिला टी20 चैलेंज के तीसरे सीजन में क्या कुछ है खास, देखिए VIDEO

तेंदुलकर ने सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर विजय शंकर का वीडियो साझा किया जिनके सिर में उस समय गेंद लगी जब किंग्स इलेवन पंजाब के क्षेत्ररक्षक निकोलस पूरन ने बल्लेबाजी छोर पर गेंद फेंककर बल्लेबाज को रन आउट करने का प्रयास किया.

विजय शंकर

शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग की आधिकारिक वेबसाइट पर डाले गए इस वीडियो में गेंद लगने के बाद शंकर को मैदान पर गिरा हुआ दिखाया गया और फिजियो को उनकी जांच के लिए मैदान पर आना पड़ा. यह बल्लेबाज भाग्यशाली था कि उन्होंने हेलमेट पहन रखा था.

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "खेल तेज होता जा रहा है लेकिन क्या यह सुरक्षित भी हो रहा है? हाल में हमने एक ऐसी घटना देखी जो खतरनाक हो सकती थी. स्पिनर हो या तेज गेंदबाज, पेशेवर स्तर पर बल्लेबाज के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होना चाहिए. आईसीसी से आग्रह है कि इसे प्राथमिकता के रूप में लें."

इससे पहले नवंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैच के दौरान सीन एबट की गेंद पर बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बहस शुरू हुई थी.

तेंदुलकर ने इस ट्वीट में बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड सहित सभी क्रिकेट बोर्ड को भी टैग किया है.

एक अन्य ट्वीट में तेंदुलकर ने रवि शास्त्री को टैग करके उस घटना को याद किया है जब एक प्रदर्शनी मैच के दौरान सुनील गावस्कर की फुलटॉस गेंद भारत के मुख्य कोच को लगी थी.

उन्होंने कहा, "इसने मुझे वह घटना भी याद दिलाई जब प्रदर्शनी मैच के दौरान गावस्कर की फुलटॉस बल्ले के ऊपरी हिस्से से टकराकर आपको लगी थी. यह गंभीर चोट हो सकती थी लेकिन भाग्य से ऐसा नहीं हुआ."

ये भी पढ़े- वॉटसन ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लिया, वीडियो पोस्ट कर दिया भावुक मेसेज

Last Updated : Nov 3, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details