दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लय बरकरार रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं : रहाणे

अजिंक्य रहाणे का कहना है कि वह क्वारंटीन से बाहर निकलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के पहले अभ्यास सत्र में अपनी लय बरकरार रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

By

Published : Mar 31, 2021, 5:44 PM IST

मुंबई: अजिंक्य रहाणे अब से पहले इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में खेले थे जो गत छह मार्च को खत्म हुआ था. अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और उमेश यादव सहित दिल्ली कैपिटल्स टीम के सदस्यों ने 9 अप्रैल से शुरू होने वाली आगामी इंडियन प्रीमियर लीग से पहले मंगलवार को अपने पहले नेट सत्र में हिस्सा लिया.

रहाणे ने कहा, "मैंने 20 दिन में पहली बार बल्लेबाजी की. सात दिनों के क्वारंटीन के बाद हम बाहर आए, इसलिए मैं अपनी लय बरकरार रखना चाहता हूं. हम जैसे-जैसे टूर्नामेंट के करीब पहुंच रहे हैं, हमारे लिए लय बरकरार रखना उतना महत्वपूर्ण हो गया है."

टीम के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा का कहना है कि वो भी अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में खुल सकता है बीसीसीआई का नया कार्यालय

38 वर्षीय मिश्रा ने कहा, "मैं अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहा हूं. मुझे कोच ने भी कहा कि बल्लेबाजी अभ्यास करना चाहिए, क्योंकि ऐसी स्थिति आ सकती है, जब मुझे 25-30 रनों की साझेदारी करनी पड़े. हमें हर चीज के लिए तैयार रहना होगा."

उन्होंने कहा, "अगर मैं किसी बल्लेबाज के साथ बल्लेबाजी कर रहा हूं तो मेरा ध्यान सिर्फ सिंगल रन लेकर स्ट्राइक अपने जोड़ीदार के देने पर होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details