दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दोबारा कोच बनने पर शास्त्री का ध्यान टीम की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने पर

भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच दोबारा नियुक्त होने के बाद रवि शास्त्री ने बताया है कि टीम इंडिया में उनका नया फोकस क्या होगा.

Indian cricket team head coach Ravi Shastri

By

Published : Sep 9, 2019, 9:38 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:25 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि उनके दूसरे कार्यकाल में टीम की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने पर ध्यान दिया जाएगा.


नजर युवाओं पर है

शास्त्री ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "मकसद इस लय को जारी रखने का है. हमारी एक नजर युवाओं पर है और दूसरी नजर तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने पर है. कभी इस चीज को मत भूलें कि आप जीत के लिए खेलते हैं, लेकिन साथ ही युवाओं पर भी ध्यान दें."

भारतीय खिलाड़ियों के साथ कोच रवि शास्त्री

फिरोजशाह कोटला में होगा विराट कोहली स्टैंड, अनावरण के समय टीम रहेगी मौजूद

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि युवाओं को टी-20 विश्व कप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए तैयार करना काफी महत्वपूर्ण होगा.

अनुभवी खिलाड़ियों के साथ घुल मिल जाएं

उन्होंने कहा, "रास्ता ये देखते हुए तैयार किया जाना चाहिए कि टी-20 विश्व कप के लिए आपके पास 12 महीने का और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए 18-20 महीने का समय है. बदलाव के इस दौर को ध्यान में रखते हुए युवाओं पर ध्यान देना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि वे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ घुल मिल जाएं और हमें एक मजबूत टीम प्रदान करें."



आपको अच्छा प्रदर्शन करना होगा



मुख्य कोच ने ये भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट चैम्पियनशिप सम्मान की लड़ाई होगी. शास्त्री ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हम घर में खेल रहे हैं और ये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप है. इसलिए अब और अधिक कारण है कि आपको अच्छा प्रदर्शन करना होगा." उन्होंने कहा, "अब अंक भी गिने जाएंगे. हम विश्व की नंबर वन टीम हैं और पिछले तीन साल से शीर्ष पर हैं, इसलिए प्रतिष्ठा भी दांव पर है."

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details