दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महमुदुल्लाह छक्कों का अर्धशतक लगाने से दो कदम दूर - महमुदुल्लाह

महमुदुल्लाह भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 में दो छक्के लगाते ही एकनया कीर्तिमान रच लेंगे. वे बांग्लादेश की तरफ से 50 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे

महमुदुल्लाह

By

Published : Nov 6, 2019, 11:04 PM IST

राजकोट: बांग्लादेश के टी-20 कप्तान महमुदुल्लाह रियाद क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में छक्कों का अर्धशतक पूरा करने से अब मात्र दो कदम दूर हैं.

महमुदुल्लाह की कप्तानी में बांग्लादेश ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत को सात विकेट से हराया था. टी-20 प्रारूप में बांग्लादेश की भारत के खिलाफ अब तक की यह पहली जीत है.

मेहमान टीम ने अब सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को यहां खेला जाना है.

महमुदुल्लाह पहले टी-20 में अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते हुए

महमुदुल्लाह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 छक्के पूरा करने से केवल दो छक्के दूर हैं. अगर वह गुरुवार को यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वह बांग्लादेश के लिए टी-20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

महमुदुल्लाह के अलावा तमीम इकबाल ने 41, शाकिब अल हसन ने 33 और मुश्फिकुर रहीम ने अब तक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 31 छक्के लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details