दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सोशल मीडिया पर धोनी के साथ फोटो पोस्ट कर बुरा फंसे शोएब, माही फैंस ने लगाई क्लास - india vs pakistan

शोएब मलिक ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे मैच जीत के बात जश्न मना रहे हैं और पीछे धोनी खड़े हैं. इस पर शोएब को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

trolled
trolled

By

Published : Dec 26, 2019, 2:25 PM IST

हैदराबाद: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने 25 दिसंबर को एक फोटो ट्वीट की और उसके साथ एक मेसेज लिखा, जिसके बाद से इंडियंस फैन्स ने उनकी जमकर क्लास ले रहे हैं.

शोएब मलिक का ट्वीट
शोएब मलिक ने जो फोटो शेयर की, उसमें वो टीम इंडिया के स्टार क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो में धोनी का बैक नजर आ रहा है, जबकि शोएब मलिक जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.
फैंन द्वारा शोएब को किया गया ट्रोल
दरअसल 2012 में इसी तारीख पर पाकिस्तान और भारत के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था, इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को दो विकेट शेष रहते पांच विकेट से हराया था.
फैंन द्वारा शोएब को किया गया ट्रोल
शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज ने मिलकर पाकिस्तान को ये रोमांचक जीत दिलाई थी. शोएब मलिक ने क्रिसमस के मौके पर ये फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, 'मैरी क्रिसमस दोस्तों' और साथ ही 25 दिसंबर की बहुत-बहुत बधाई.'
फैंन द्वारा शोएब को किया गया ट्रोल

ये भी पढ़े- AUSvsNZ : ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बनाए 257 रन, स्मिथ नाबाद लौटे

इंडियंस फैन्स को शोएब मलिक का ये ट्वीट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है, फैन्स ने उनकी जमकर क्लास लगाना शुरू कर दिया.

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए. गौतम गंभीर ने 43 और अजिंक्य रहाणे ने 42 रनों की पारी खेली थी.

फैंन द्वारा शोएब को किया गया ट्रोल
इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका था. जवाब में एक समय पाकिस्तान ने 12 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे. हफीज ने 61 रनों की पारी खेली थी, जबकि शोएब 50 गेंद पर 57 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details