हैदराबाद : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां पर भारतीय टीम ने वनडे और टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 4 सिंतबर को हो सकता है. दूसरा टी20 मैच मोहाली में 18 सितंबर और तीसरा टी20 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
ये अभी भी साफ नहीं है कि बीसीसीआई या चयन समिति अपनी योजनाओं के बारे में धोनी से बात करेगी जैसे उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे से पहले किया था . पूर्व कप्तान धोनी ने बीसीसीआई को बताया था कि वो टेरिटोरियल आर्मी में अपनी रेजिमेंट की सेवा के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेंगे.
उन्होंने कहा, "रिटायरमेंट एक व्यक्तिगत निर्णय है लेकिन उनके पास 2020 विश्व टी 20 के लिए रोडमैप तय करने का पूरा अधिकार है और वो इस वजह से ऋषभ पंत को ज्यादा मौका दे सकता है. ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाले वर्ल्ड टी20 को ध्यान में रखते हुए ये संभावना जताई जा रही है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी टीम को फिर से मौका दिया जा सकता है जिसने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीती है.