दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए धोनी की जगह पंत को मिल सकता है मौका - दक्षिण अफ्रीका

महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास को रोक दिया हो लेकिन धर्मशाला में 15 सितंबर से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की तीन मैचों की टी20 घरेलू सीरीज के लिए उन्हें चुने जाने की संभावना नहीं है.

Rishabh pant

By

Published : Aug 28, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 3:41 PM IST

हैदराबाद : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां पर भारतीय टीम ने वनडे और टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 4 सिंतबर को हो सकता है. दूसरा टी20 मैच मोहाली में 18 सितंबर और तीसरा टी20 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत

ये अभी भी साफ नहीं है कि बीसीसीआई या चयन समिति अपनी योजनाओं के बारे में धोनी से बात करेगी जैसे उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे से पहले किया था . पूर्व कप्तान धोनी ने बीसीसीआई को बताया था कि वो टेरिटोरियल आर्मी में अपनी रेजिमेंट की सेवा के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेंगे.

उन्होंने कहा, "रिटायरमेंट एक व्यक्तिगत निर्णय है लेकिन उनके पास 2020 विश्व टी 20 के लिए रोडमैप तय करने का पूरा अधिकार है और वो इस वजह से ऋषभ पंत को ज्यादा मौका दे सकता है. ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाले वर्ल्ड टी20 को ध्यान में रखते हुए ये संभावना जताई जा रही है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी टीम को फिर से मौका दिया जा सकता है जिसने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीती है.

महेंद्र सिंह धोनी

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "भारत अपना पहला विश्व टी 20 मैच खेलने से पहले 22 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच और खेलेगा. चयनकर्ताओं की नजर में स्पष्ट है कि ये आगे बढ़ने का समय है." उन्होंने कहा, 'वे सीमित ओवरों, खासकर टी20 फॉर्मेट के लिए तीन विकेटकीपरों का पूल तैयार करना चाहते हैं.

INDvsSA: कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में इंडिया ए ने किया अभ्यास, गुरुवार को खेला जाएगा पहला मैच

चयन समिति के लिए बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन दूसरा और तीसरा विकल्प हैं. जिनकी बल्लेबाजी को पंत और भारत ए के नियमित विकेटकीपर ईशान किशन के बराबर माना जाता है. हालांकि पंत प्रारूपों में पहली पसंद बने हुए हैं,

Last Updated : Sep 28, 2019, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details