दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO : दोस्त को बैटिंग टिप्स देते हुए JSCA स्टेडियम में दिखे महेंद्र सिंह धोनी - MS DHONI

सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्ट किया गया है जिसमें भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रांची के जेएससीए स्टेडियम में अपने दोस्त को बैटिंग टिप्स देते दिखाई दे रहे हैं.

DHONI

By

Published : Nov 25, 2019, 10:35 AM IST

रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चाहे इन दिनों भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. हालांकि ऐसा बिलकुल नहीं है कि वे क्रिकेट से भी दूर हैं.

इसका ताजा उदाहरण झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में देखने को मिला, जहां धोनी अपने दोस्त को क्रिकेट के टिप्स देते हुए नजर आए. धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही भारतीय टीम द्वारा खेली गई किसी सीरीज का हिस्सा नहीं रहे हैं.

धोनी के एक फैन पेज द्वारा माही की वीडियो डाली गई है जिसमें वे जेएससीए स्टेडियम में अपने दोस्त के साथ बातचीत करते हुए नजर आए. इस दौरान धोनी के हाव-भाव से ऐसा लग रहा था कि वे क्रिकेट पर टिप्स दे रहे हैं. धोनी की इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके फैंस ने मिस करने की बात भी कही है.

ये भी पढ़े- ऑन-एयर हर्षा भोगले से भिड़े मांजरेकर, गुलाबी गेंद पर चर्चा करना पड़ा भारी

गौर हो कि धोनी क्रिकेट से जुड़े ज्ञान को अन्य के साथ साझा करते रहते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान भी धोनी अपनी टीम सहित दूसरी टीम के युवा खिलाड़ियों को भी क्रिकेट से जुड़े टिप्स देते रहते थे और उनके सुझाव अकसर युवा खिलाड़ियों के काम आते हैं.

फिलहाल जहां तक धोनी की वापसी का सवाल है तो इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि किसी सीरीज में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details