दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विकेटों के धीमा होने के बावजूद टीम में अधिक तेज गेंदबाजों को रखना चाहते हैं जयवर्धने, बताई ये वजह - आईपीएल 2020

यूएई में विकेट दिन प्रतिदिन धीमी होती जा रही हैं लेकिन मुंबई इंडियन्स के मुख्य कोच महेला जयवर्धने अपने टीम में अधिक तेज गेंदबाजों को ही खिलाना चाहते हैं.

Mahela Jayawardene
Mahela Jayawardene

By

Published : Oct 15, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 7:54 PM IST

अबुधाबी : यूएई में जारी आईपीएल 2020 में काफी टीमें अपने स्पिनरों पर निर्भर करने लगी हैं क्योंकि विकेट पर गिरने के बाद गेंद अब थोड़ा रुककर आने लगी है जिससे बल्लेबाजों को टाइमिंग की जगह शॉट लगाने के लिए ताकत का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी

ये पूछने पर कि क्या कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच से पूर्व वह अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करेंगे, जयवर्धने ने कहा, ''मैं अभी ऐसा नहीं कह सकता क्योंकि टूर्नामेंट में अब भी तेज गेंदबाजों को बड़ी भूमिका निभानी है- यह चाहे पावरप्ले हो या बीच के ओवर या डेथ ओवर.''

उन्होंने कहा, ''इसलिए जब तक वे योगदान दे रहे हैं संतुलन बनाए रखने का प्रयास कर रहा हूं, अगर वे विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर रहे हैं तो यह मायने नहीं रखता कि हम कैसी सतह पर खेल रहे हैं.''

मुंबई इंडियंस के सदस्य

श्रीलंका के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की अगुआई में उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण विश्व स्तरीय है और उनके लिए पर्याप्त मौके बना रहा है. जयवर्धने ने कहा, ''हमारे पास काफी अच्छे स्पिनर हैं जो अभी अंतिम एकादश में खेल रहे हैं. कुछ खिलाड़ी बेंच पर बैठे हैं जिन्हें हम निश्चित समय और मैचों में मौका दे सकते हैं. अगर हालात अनुकूल हुए तो हम इस पर गौर कर सकते हैं लेकिन अभी मैं अपने संयोजन और प्रदर्शन से खुश हूं.''

मुख्य कोच ने साथ ही बताया कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पेटिनसन को कप्तान रोहित शर्मा के जोर देने पर टीम में शामिल किया गया. मुंबई की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में दबदबा बनाया है और अपने सात में से पांच मैच जीते हैं जिसमें से चार उसने लगातार जीते लेकिन जयवर्धने को पता है कि वे किसी भी समय ढिलाई नहीं बरत सकते.

Last Updated : Oct 15, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details